Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. फैक्ट चेक
  3. Fact Check: मोहम्मद सिराज ने भारत की जीत को नहीं किया इजरायल को समर्पित, यहां जानें वायरल दावे का सच

Fact Check: मोहम्मद सिराज ने भारत की जीत को नहीं किया इजरायल को समर्पित, यहां जानें वायरल दावे का सच

भारत ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान को बुरी तरह हरा दिया है। इस जीत के बाद गेंदबाज मोहम्मद सिराज के नाम से एक ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है। इस ट्वीट में भारत की जीत इजरायल को समर्पित करने की बात कही गई है। आइए जानते हैं इसकी सच्चाई।

Written By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Oct 16, 2023 19:02 IST, Updated : Oct 16, 2023 19:36 IST
Fact Check
Image Source : SCREENSHOT Fact Check

जब भी कोई बड़ी घटना होती है तो इससे जुड़े फेक न्यूज भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होते हैं। आम लोग इन फेक न्यूज का आसानी से शिकार भी हो जाते हैं। ऐसे ही फेक न्यूज से लोगों को सावधान करने के लिए हम लेकर आते हैं India Tv का फैक्ट चेक। फेक न्यूज का ताजा मामला आया है वनडे वर्ल्ड कप से जुड़ा हुआ। भारत को पाकिस्तान पर मिली जीत के बाद गेंदबाज मोहम्मद सिराज के नाम से इजरायल को समर्थन देने वाला एक झूठा ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं क्या है इस दावे की सच्चाई।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को मुकाबला हुआ था। इस मैच में भारत ने बड़ी जीत दर्ज की। मैच में भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 2 अहम विकेट लिए थे। इस जीत के बाद मोहम्मद सिराज के नाम से एक X हैंडल से भारत की जीत को इजरायल को समर्पित करते हुए एक ट्वीट किया गया। यही ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है। इससे पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने भी श्रीलंका के खिलाफ मिली जीत को गाजा को समर्पित किया था।

Fact Check

Image Source : SCREENSHOT
Fact Check

क्या हो रहा दावा?
बता दें कि, इजरायल पर हमास द्वारा किए गए आतंकी हमले और सैकड़ों लोगों के नरसंहार के बाद इजरायली सेना ने गाजा पर हमला कर दिया है। इसी को लेकर X पर मोहम्मद सिराज नाम के हैंडल से पाकिस्तान पर भारत की जीत को इजरायल को समर्पित किया गया है। इस ट्वीट को हजारों की संख्या में लाइक और रिपोस्ट मिले हैं। एक अन्य यूजर बाला ने ऐसी ही पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- "ये हैं मोहम्मद सिराज, एक देशभक्त भारतीय पसमांदा मुस्लिम और नरेंद्र मोदी के प्रशंसक। उन्होंने अपना शानदार प्रदर्शन इजराइल को समर्पित किया। सिराज ने कहा, ''वह इजराइल के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि हर भारतीय को इजरायल का समर्थन करना चाहिए क्योंकि यह भारत का आधिकारिक रुख है।"

Fact Check

Image Source : SCREENSHOT
Fact Check

हमने की पड़ताल
चूंकि मोहम्मद सिराज के नाम से किए गए इस ट्वीट को हजारों की संख्या में लाइक और शेयर मिल रहे थे, इस कारण हमने इसकी पड़ताल करने की कोशिश की। सबसे पहले तो हमने मोहम्मद सिराज नाम के इस X हैंडल को चेक किया। इसने अपनी बायो में खुद को पैरोडी अकाउंट बताया है। हमने जब इसकी प्रोफाइल चेक की तो हमें इजरायल को समर्पित किए गए जीत से संबधित कई अन्य पोस्ट भी मिले। इसके बाद हमने गूगल ओपन सर्च की मदद लेकर सिराज द्वारा इजरायल को समर्थन देने वाली खबर खोजी। हालांकि, कहीं भी ऐसा दावा नहीं मिला जहां सिराज द्वारा इजरायल को समर्थन देने की बात की गई हो। 

Fact Check

Image Source : SCREENSHOT
Fact Check

ऐसे पता लगी सच्चाई
जब हमें कहीं भी सिराज द्वारा इजरायल को समर्थन देने वाली खबर नहीं मिली तो आखिर में हमें सिराज की आधिकारिक X प्रोफाइल @mdsirajofficial मिल गई। सिराज ने पाकिस्तान पर भारत की जीत के बाद पोस्ट तो किया है, लेकिन इस जीत को इजरायल को समर्पित करने की बात बिल्कुल भी नहीं कही। हमें इसके अलावा भी सिराज के X हैंडल पर इजरायल-हमास की जंग से जुड़ा कोई ट्वीट नहीं मिला।

Fact Check में क्या निकला?
India Tv की फैक्ट चेक में पता चला कि भारत की जीत को इजरायल को समर्पित करने वाला ट्वीट मोहम्मद सिराज नहीं बल्कि उनके पैरोडी अकाउंट से किया गया है। ये बात बिल्कुल झूठ है कि सिराज ने इजरायल का समर्थन किया है। यूजर्स को ऐसे पोस्ट से सावधान रहने की सलाह दी जाती है।

ये भी पढ़ें- Fact Check: इजराइल में नहीं घुस रहे बॉर्डर की दीवार पर चढ़े लेबनान के ये लोग, भ्रामक निकला दावा

ये भी पढ़ें- Fact Check: बागेश्वर धाम नहीं गए थे अक्षय कुमार, फर्जी दावे के साथ वीडियो वायरल

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें फैक्ट चेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement