
India TV Fact Check: इंटरनेट और सोशल मीडिया को दौर में फेक न्यूज जमकर वायरल होते रहते हैं। ये फेक न्यूज किसी आम आदमी से लेकर बड़ी हस्तियों तक के बारे में फैलाए जाते हैं। ऐसा ही एक मामला मराठा शासक छत्रपति शिवाजी महाराज को लेकर सामने आया है। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर को वायरल कर के दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार 200 रुपये के नोट पर छत्रपति शिवाजी महाराज की तस्वीर को छापेगी। हालांकि, India TV की ओर से किए गए फैक्ट चेक में ये दावा पूरी तरह से झूठा साबित हुआ है।
क्या हो रहा है वायरल?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक तस्वीर में दिख रहा है कि 200 रुपये की नोट पर छत्रपति शिवाजी महाराज की फोटो लगी है। दावा किया जा रहा है कि सरकार ने फैसला किया है कि 200 रुपये के भारतीय नोट पर छत्रपति शिवाजी महाराज की तस्वीर लगेगी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर fan_bhagat_singh_da_1931 ने इस तस्वीर को शेयर किया है। इस तस्वीर पर लिखा है- "भारत सरकार का बड़ा फैसला। 200 रुपये की नोट पर अब लगेगी छत्रपति शिवाजी महाराज की फोटो। आपको यह फैसला कैसा लगा??"
India TV ने की पड़ताल
चूंकि सोशल मीडिया पर वायरल ये दावा काफी बड़ा था। ऐसे में हमने इस वायरल दावे की पड़ताल करने का फैसला किया। इसके लिए हमने सबसे पहले गूगल ओपन सर्च की मदद लेकर इस बात को सर्च किया कि क्या सरकार ने 200 रुपये के नोट पर छत्रपति शिवाजी महाराज की तस्वीर लगाने का फैसला किया है। हालांकि, हमें कहीं भी ऐसा कोई दावा नहीं मिला। इसके बाद हमने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी RBI की आधिकारिक वेबसाइट को चेक किया। हालांकि, यहां भी ऐसी किसी भी घोषणा के बारे में सूचना नहीं दी गई थी।
इस तस्वीर को लेकर अधिक जांच करने पर हमें भाजपा नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नीतेश राणे का एक ट्वीट मिला। 26 अक्तूबर 2022 को पोस्ट किए गए इस ट्वीट में उन्होंने भी छत्रपति शिवाजी महाराज की तस्वीर वाली 200 रुपये की नोट की तस्वीर शेयर की है। हालांकि, इस बारे में जांच करने पर हमें Business Today की एक खबर मिली जिसमें बताया गया है कि AAP नेता अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से अपील की थी कि भगवान गणेश और देवी लक्ष्मी की तस्वीरें नोटों पर छापी जाए। इसी अपील पर निशाना साधते हुए नीतेश राणे ने ये एडिटेड तस्वीर शेयर की थी।
Fact Check में क्या सामने आया?
India TV की ओर से किए गए फैक्ट चेक में सामने आया है कि छत्रपति शिवाजी महाराज की तस्वीर को 200 रुपये के नोट पर छापे जाने का दावा पूरी तरह से झूठा है। वायरल हो रही तस्वीर एडिट की गई है। लोगों को ऐसे किसी भी दावे से सावधान रहने की सलाह दी जाती है।
ये भी पढ़ें- Fact Check: क्या मुंबई की हाजी अली दरगाह में लगे 'जय श्री राम' के नारे? जानें पूरा सच