India Tv Fact Check: इंटरनेट के युग में सोशल मीडिया पर हर रोज कई फेक न्यूज वायरल होते रहती है। इन फेक न्यूज को ऐसी तस्वीरों के साथ वायरल किया जाता है जिससे आम यूजर्स आसानी से इन पर भरोसा कर लेते हैं और इसे आगे शेयर कर देते हैं। इन्हीं झूठी खबरों से आपको सावधान करने के लिए हम लेकर आते हैं India Tv फैक्ट चेक। फेक न्यूज का ताजा मामला सामने आया है दिवंगत उद्योगपति रतन टाटा से जुड़ा हुआ। सोशल मीडिया पर रतन टाटा की एक तस्वीर शेयर की जा रही है। इसमें दावा किया जा रहा है कि बुर्ज खलीफा पर रतन टाटा की तस्वीर को डिस्प्ले कर के उन्हें श्रद्धांजलि दी गई है। हालांकि, India Tv की ओर से किए फैक्ट चेक में ये दावा गलत पाया गया है।
क्या हो रहा है वायरल?
सोशल मीडिया पर रतन टाटा की तस्वीर जमकर वायरल की जा रही है। इस तस्वीर में दिख रहा है कि दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा पर रतन टाटा की तस्वीर लगी हुई है। बता दें कि बीते 9 अक्टूबर को दुनिया के प्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा का निधन हो गया था। फेसबुक पर Abhijit Ghoshal नाम के यूजर ने लिखा है- "दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा को श्रद्धांजलि देने के लिए बुर्ज खलीफा को उनकी तस्वीर से रोशन किया गया।" वहीं, X पर Harsh Yadav नाम के यूजर ने लिखा- "सर रतन टाटा को दुबई के बुर्ज खलीफा से वास्तविक सम्मान।"
India Tv ने की पड़ताल
बुर्ज खलीफा पर रतन टाटा की तस्वीर डिस्प्ले करने का दावा सोशल मीडिया पर जमकर वायरल किया जा रहा था। ऐसे में हमने इस दावे की पड़ताल करने की ठानी। सबसे पहले सबसे पहले हमने गूगल ओपन सर्च पर जाकर रतन टाटा की तस्वीर को बुर्ज खलीफा पर दिखाए जाने से जुड़ी खबर सर्च की। हालांकि, हमें कहीं भी ऐसी कोई खबर नहीं मिली जिसमें ऐसी किसी घटना का कोई जिक्र किया गया हो। इसके बाद हम बुर्ज खलीफा के आधिकारिक इंस्टा हैंडल पर गए। यहां हमने पाया कि पूरे अक्टूबर महीने में अब तक बुर्ज खलीफा पर डिस्प्ले की एक तस्वीर शेयर की गई थी जो कि Breast Cancer Awareness से जुड़ी थी। ऐसे में हमें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट पर शक हुआ। अब हमने बुर्ज खलीफा पर डिस्प्ले से जुड़े कीवर्ड को गूगल पर सर्च किया। ऐसे में हमें McLaren Engineering Group की वेबसाइट पर ठीक वैसी ही तस्वीर मिली जिस पर रतन टाटा की तस्वीर को शेयर किया जा रहा था। हालांकि, आधिकारिक वेबसाइट की तस्वीर में रतन टाटा नहीं थे।
इसके बाद जब हमने रतन टाटा की कुछ तस्वीरों को सर्च किया तो हमें Britannica की वेबसाइट पर रतन टाटा की तस्वीर मिली जिसमें वह नैनो कार के साथ खड़े हैं। ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर से मैच खा रही थी। बस इसमें नैनो नहीं दिख रही थी। मामला साफ था कि बुर्ज खलीफा की एक अलग तस्वीर और रतन टाटा की एक अलग तस्वीर को एक साथ जोड़कर एडिट कर के सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है।
फैक्ट चेक में क्या निकला?
India Tv की ओर से किए गए फैक्ट चेक में सामने आया है कि बुर्ज खलीफा पर डिस्प्ले की जा रही रतन टाटा की तस्वीर सही नहीं है। इसे एडिट कर के वायरल किया जा रहा है। बुर्ज खलीफा पर रतन टाटा की तस्वीर डिस्प्ले नहीं की गई है। लोगों को ऐसी पोस्ट से सावधान रहने की सलाह दी जाती है।
ये भी पढ़ें- Fact Check: क्या गाय की खाल से बने 2 लाख के बैग का इस्तेमाल करती हैं कथावाचक जया किशोरी? जानें क्या है सच