Thursday, March 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. फैक्ट चेक
  3. Fact Check: क्या विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने की रोनाल्डो से मुलाकात? यहां जानें वायरल तस्वीर का सच

Fact Check: क्या विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने की रोनाल्डो से मुलाकात? यहां जानें वायरल तस्वीर का सच

India Tv Fact Check: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने की रोनाल्डो से मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। हालांकि, फैक्ट चेक में कुछ और ही सच सामने आया है।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Mar 12, 2025 12:59 IST, Updated : Mar 12, 2025 14:46 IST
Fact Check
Image Source : SCREENSHOT फैक्ट चेक।

India TV Fact Check: इंटरनेट और सोशल मीडिया के दौर में हर रोज अनगिनत झूठी खबरें सामने आती रहती हैं। अब सोशल मीडिया भारतीय क्रिकेट टीम के प्लेयर विराट कोहली, उनकी पत्नी और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और फेमस फुटबॉल प्लेयर क्रिस्टियानो रोनाल्डो कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं। फैंस इन तस्वीरों को काफी शेयर भी कर रहे हैं। हालांकि, जब India TV ने इन तस्वीरों का फैक्ट चेक किया तो ये इस बात की पुष्टि हुई है कि ये तस्वीरें AI द्वारा जनरेट की गई हैं।

क्या हो रहा है वायरल?

सोशल मीडिया पर यूजर्स विराट कोहली, अनुष्का शर्मा और क्रिस्टियानो रोनाल्डो की तस्वीरों को जमकर शेयर कर रहे हैं। यूजर्स दावा कर रहे हैं कि इन तीनों की मुलाकात हुई है। वायरल हो रही तस्वीरों में तीनों प्रसिद्ध चेहरे एक दूसरे से बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर W. R. Status नाम की प्रोफाइल से इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा गया- ""When Icons Meet: Cristiano Ronaldo, Virat Kohli, and Anushka Sharma Share a Beach Moment".

Fact Check

Image Source : SCREENSHOT
फैक्ट चेक।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक अन्य यूजर SourajitSaha17 ने भी विराट कोहली और क्रिस्टियानो रोनाल्डो की तस्वीरों को शेयर किया और लिखा- "When cricket meets football".

Fact Check

Image Source : SCREENSHOT
फैक्ट चेक।

India TV ने की पड़ताल

विराट कोहली, अनुष्का शर्मा और रोनाल्डो की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर शेयर की जा रही थीं। इसलिए हमने इस दावे की पड़ताल करने की ठानी। हमने सबसे पहले गूगल ओपन सर्च की मदद लेकर इस बात को सर्च किया क्या तीनों स्टार्स की मुलाकात हुई है। हालांकि, हमें कहीं भी ऐसी कोई खबर नहीं मिली जिसमें ऐसा कोई दावा किया गया हो। इसके बाद हमने विराट, अनुष्का और रोनाल्डो के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को भी खंगाला लेकिन हमें कहीं भी ऐसी कोई तस्वीर नहीं मिली जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों से मेल खाती हो।

 

जब हमने वायरल हो रही तस्वीरों की गौर से जांच की तो हमें इनमें कई विसंगतियां दिखाई दीं। इस कारण हमें तस्वीरों की प्रामाणिकता पर संदेह हुआ। तस्वीर में स्टार्स की आंखें भी अलग तरह की दिखीं। ऐसे में हमने AI डिटेक्शन टूल की मदद से इन तस्वीरों की जांच की। ऐसा करते ही मालूम लगा कि ये तस्वीरें डिजिटल रूप से AI की मदद से बनाई गई थीं और ये असल तस्वीरें नहीं थीं।

Fact Check

Image Source : SCREENSHOT
फैक्ट चेक।

Fact Check में क्या निकला?

India TV की ओर से किए गए फैक्ट चेक में पता लगा है कि विराट कोहली, अनुष्का शर्मा और क्रिस्टियानो रोनाल्डो की मुलाकात नहीं हुई है। जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही हैं वे AI जनरेटेड हैं। यूजर्स को ऐसी किसी भी पोस्ट से सावधान रहने की सलाह दी जाती है।

ये भी पढ़ें- Fact Check: क्या बाबर आजम ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का कर दिया ऐलान? जानें वायरल पोस्ट का सच

Fact Check: क्या भारत के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर अफगानिस्तान में भी हुआ सेलिब्रेशन, आखिर क्या है सच?

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें फैक्ट चेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement