Wednesday, December 31, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. फैक्ट चेक
  3. Fact Check: क्या महाकुंभ में आया है तीन सिर वाला हाथी? जानें वायरल वीडियो का पूरा सच

Fact Check: क्या महाकुंभ में आया है तीन सिर वाला हाथी? जानें वायरल वीडियो का पूरा सच

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रही है। इस पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि प्रयागराज के महाकुंभ में तीन सिर वाला हाथी आया है। आइये जानते हैं वायरल हो रही इस पोस्ट के दावे का का पूरा सच क्या है?

Edited By: Amar Deep
Published : Jan 07, 2025 09:14 am IST, Updated : Jan 07, 2025 09:14 am IST
फैक्ट चेक।- India TV Hindi
Image Source : SCREENSHOT फैक्ट चेक।

Fact Check: इन दिनों सोशल मीडिया पर किसी भी बात को गलत दावे के साथ पेश करना बहुत ही आसान है। हालांकि इसका बहुत ज्यादा नुकसान भी होता है और ये खतरनाक है। फेक खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाती हैं। इन्हीं फेक न्यूज से आपको सावधान करने के लिए हम लेकर आते हैं India TV फैक्ट चेक। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि प्रयागराज के महाकुंभ में तीन सिर वाला हाथी आया है। ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

क्या हो रहा है वायरल?

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है। इस पोस्ट के जरिए ये दावा किया जा रहा है कि प्रयागराज के महाकुंभ में तीन सिर वाला हाथी आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ऐसी ही एक पोस्ट के कैप्शन में लिखा है 'प्रयागराज कुंभ मेला 2025 में 3 सिर वाले अद्भुत गजानंद के दर्शन।' इसी तरह के कई अन्य पोस्ट भी किए गए हैं। 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट का स्क्रीनशॉट।

Image Source : SCREENSHOT
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट का स्क्रीनशॉट।

India TV ने की पड़ताल

चूंकि सोशल मीडिया पर ये पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रही थी और इसे प्रयागराज के महाकुंभ से जोड़कर शेयर किया जा रहा था, ऐसे में हमने इस दावे की पड़ताल करने की ठानी। सबसे पहले, हमने प्रासंगिक कीवर्ड का उपयोग करके Google पर सर्च किया। इसमें हमें एक यूजर द्वारा 4 जून 2024 को फेसबुक पर की गई एक पोस्ट दिखी, जिसमें ये फोटो भी लगाई गई थी। इस फोटो में भी तीन सिर वाले हाथी को देखा जा सकता है। ये तस्वीर के कैप्शन में बताया गया है कि ये 'अयुथ्या खोन महोत्सव 2024' की तस्वीर है। ये तस्वीर इंद्र देवता के वेश में इंतोरचित एरावन हाथी पर सवार होने की है। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि हाथी के अलग-बगल उसी के जैसे दो मुखौटे भी लगाए गए हैं, जिससे वह तीन सिर वाला हाथी नजर आता है।

फेसबुक पर पोस्ट की गई तस्वीर।

Image Source : THAICULTURETOTHEWORLD (FB)
फेसबुक पर पोस्ट की गई तस्वीर।

फैक्ट चेक में क्या निकला?

India TV की ओर से किए गए फैक्ट चेक में सामने आया है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट के साथ किया जा रहा दावा गलत है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्ट को प्रयागराज के महाकुंभ से जोड़कर बताया जा रहा है। हालांकि फैक्ट चेक में ये दावा गलत निकला। सोशल मीडिया पर गलत दावे के साथ इस पोस्ट को वायरल किया जा रहा था, इसलिए लोगों को ऐसी किसी भी पोस्ट से सावधान रहने की सलाह दी जाती है। India TV के फैक्ट चेक में वायरल हो रही इस पोस्ट का दावा झूठा निकला।

यह भी पढ़ें-

Fact Check: RBI ने जारी किए हैं 5000 के नोट? जानें क्या है वायरल हो रहे पोस्ट की सच्चाई

Fact Check: क्या चीन ने भारतीयों के लिए वीजा फ्री एंट्री का किया ऐलान? जानें इस वायरल दावे की सच्चााई

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। फैक्ट चेक से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement