Monday, March 31, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. फैक्ट चेक
  3. Fact Check: क्या अप्रैल से बैंक सप्ताह में केवल पांच दिन ही काम करेंगे? जानें वायरल दावे की सच्चाई

Fact Check: क्या अप्रैल से बैंक सप्ताह में केवल पांच दिन ही काम करेंगे? जानें वायरल दावे की सच्चाई

एक पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया गया है कि अगले माह यानी अप्रैल से देशभर के बैंक वीक में पांच दिन काम करेंगे।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Mar 23, 2025 18:18 IST, Updated : Mar 23, 2025 18:18 IST
फैक्ट चेक
Image Source : SOCIAL MEDIA फैक्ट चेक

Fact Check: आए दिन सोशल मीडिया पर कोई न कोई वीडियो या फोटो वायरल होती रहती हैं। इनमें से कई का तो सच्चाई से दूर-दर तक नाता नहीं होता। या यूं कहें कि पोस्ट और वीडियो को गलत या भ्रामक दावे से वायरल किया जाता है। ऐसे ही सोशल मीडिया पर एक पोस्ट आग की तरह वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नए नियम के अनुसार अप्रैल 2025 से पूरे भारत में बैंक सप्ताह में केवल पांच दिन ही काम करेंगे। हालांकि, जब हमने इसकी जांच को सच कुछ और ही निकला। 

क्या हो रहा वायरल?

साक्षी पोस्ट मीडिया आउटलेट के ग्राफ़िक्स और लोकमत टाइम्स की एक रिपोर्ट के साथ सोशल मीडिया एक पोस्ट बहुत तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया गया है कि अप्रैल से आरबीआई द्वारा जारी किए गए नए नियम के अनुसार देश भर के बैंक सप्ताह में पांच दिन काम करेंगे। पोस्ट में आगे कहा गया है कि शनिवार और रविवार को आधिकारिक तौर पर बैंक का अवकाश घोषित किया गया है।

फैक्ट चेक

Image Source : SCREENSHOT
फैक्ट चेक

कैसे पता लगी सच्चाई?

इस दावे की सत्यता को चेक करने के लिए जब हमने गूगल कीवर्ड सर्च किया तो पाया कि साक्षी पोस्ट ने 18 मार्च 2025 को एक लेख प्रकाशित किया था, जिसमें बताया गया था कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंकों के काम के घंटे बदल दिए हैं। इसमें कहा गया है कि बैंक सप्ताह में पांच दिन काम करेंगे, शनिवार और रविवार को छुट्टी रहेगी। हालांकि, जब हमने RBI की आधिकारिक वेबसाइट की जांच की, तो हमें इस बदलाव की पुष्टि करने वाला कोई लेख या सर्कुलर नहीं मिला। हमने RBI के सोशल मीडिया हैंडल की भी समीक्षा की, लेकिन अप्रैल 2025 से बैंकों के लिए पांच-दिवसीय कार्य सप्ताह लागू करने के बारे में ऐसी कोई घोषणा नहीं मिली।

हमारी जांच के दौरान, हमें प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) की फैक्ट चेक यूनिट, जो केंद्र सरकार की आधिकारिक फैक्ट-चेकिंग शाखा है, द्वारा 20 मार्च 2025 को पोस्ट की गई एक एक्स पोस्ट भी मिली, जिसमें इस दावे को फर्जी खबर बताया गया था। आधिकारिक पीआईबी फैक्ट चेक हैंडल ने कहा, "लोकमत टाइम्स की एक समाचार रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अप्रैल से, आरबीआई द्वारा जारी किए गए नए नियम के बाद देश भर के बैंक सप्ताह में पांच दिन काम करेंगे।" पोस्ट में स्पष्ट किया गया है कि RBI द्वारा ऐसा कोई विनियमन जारी नहीं किया गया है और लोगों से गलत सूचना के झांसे में आने से बचने का आग्रह किया गया है। 

बता दें कि 5 दिसंबर 2023 को संसद में राष्ट्रीयकृत बैंकों में पांच दिवसीय कार्य सप्ताह के प्रस्ताव के बारे में सवाल उठाया गया था। जवाब में वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड ने बताया कि भारतीय बैंक संघ (आईबीए) ने एक प्रस्ताव पेश किया है जिसमें सभी शनिवारों को अवकाश घोषित करने का अनुरोध किया गया। हालांकि, वित्त मंत्रालय के जवाब में इस बात की पुष्टि नहीं हुई कि यह मांग स्वीकार की गई या नहीं या निकट भविष्य में इसे लागू करने की कोई योजना है या नहीं, जिससे उस समय मामला अनिर्णीत रह गया।

फैक्ट चेक

Image Source : SCREENSHOT
फैक्ट चेक

फैक्ट चेक में क्या निकला?

इंडिया टीवी द्वारा किए गए एक फैक्ट चेक से पता चला है कि अप्रैल 2025 से बैंकों में पांच दिवसीय कार्य सप्ताह लागू होने का दावा पूरी तरह से झूठा है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अप्रैल 2025 से बैंकों के लिए पांच दिवसीय कार्य सप्ताह लागू करने संबंधी कोई सर्कुलर जारी नहीं किया है। ऐसे में लोगों को सलाह दी जाती है कि वे ऐसी भ्रामक खबरों और दावों से सतर्क रहें और इनपर विश्वास न करें।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें फैक्ट चेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement