Original Fact Check by BOOM: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक पोलिंग एजेंट मतदान केंद्र में घूमते हुए और EVM में वोट डाल रही महिला के पास जाते हुए नजर आ रहा है। वीडियो को कुछ लोग लोकसभा चुनाव 2024 से जोड़ते हुए सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। BOOM ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान हरियाणा के फरीदाबाद में हुई एक घटना का है। उस मामले में एक पोलिंग एजेंट को मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
एक फेसबुक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'चुनाव आयोग देश को चूना लगा रहा है, चुनाव आयोग सो गया है, क्या चुनाव आयोग को आयोग बोलना कहां तक ठीक है।'
फैक्ट चेक
BOOM ने फैक्ट चेक के लिए इनविड टूल की मदद से वायरल वीडियो के कीफ्रेम को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया। इमेज सर्च के दौरान हिंदुस्तान टाइम्स और अमर उजाला पर मई 2019 की इस घटना की वीडियो रिपोर्ट मिलीं। अमर उजाला की 13 मई 2019 रिपोर्ट में बताया गया कि हरियाणा के फरीदाबाद में छठे चरण के मतदान के दौरान मतदाताओं को प्रभावित करने के आरोप में एक पोलिंग एजेंट को गिरफ्तार किया गया था।
BOOM को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर मई 2019 में वायरल इस वीडियो पर हरियाणा के मुख्य चुनाव अधिकारी का जवाब मिला। इसमें फरीदाबाद जिला निर्वाचन अधिकारी के एक्स हैंडल को टैग करते हुए मामले पर कार्यवाई करने के लिए निर्देशित किया गया था।
इस पर फरीदाबाद जिला निर्वाचन अधिकारी का जवाब भी देखा जा सकता है। निर्वाचन अधिकारी ने एक्स हैंडल पर लिखा कि वीडियो में दिख रहा व्यक्ति पोलिंग एजेंट है, जिसे FIR दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। वह कम से कम 3 महिला मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश कर रहा था।
NDTV की रिपोर्ट में बताया गया कि फरीदाबाद लोकसभा सीट के तहत आने वाले असावटी गांव में मतदान केंद्र पर वोटरों को प्रभावित करने की कोशिश के आरोप में बीजेपी के एक पोलिंग एजेंट गिरिराज को गिरफ्तार किया गया था। हालांकि बाद में उसे बाद में उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया था।
नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट में बताया गया कि यहां पर 12 मई को मतदान हुआ था, और चुनाव आयोग ने उक्त मतदान केंद्र पर 19 मई को फिर से मतदान कराने का आदेश दिया था।
BOOM ने नवंबर 2020 में भी इस वीडियो का फैक्ट चेक किया था, जब इसे बिहार विधानसभा चुनाव से जोड़कर वायरल किया जा रहा था।
दावा : मतदान केंद्र में गड़बड़ी करने का यह वीडियो वर्तमान का है
किसने दावा किया : फेसबुक और X यूजर्स
फैक्ट चेक : भ्रामक
(Disclaimer: यह फैक्ट चेक मूल रूप से BOOM द्वारा किया गया है, जिसे Shakti Collective की मदद से India TV ने पुन: प्रकाशित किया है)