Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. फैक्ट चेक
  3. Fack Check: लोकसभा चुनाव के दौरान गाड़ी में पकड़ी गईं ईवीएम? जानें क्या है दावे का सच

Fack Check: लोकसभा चुनाव के दौरान गाड़ी में पकड़ी गईं ईवीएम? जानें क्या है दावे का सच

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक गाड़ी में ईवीएम देखी जा रही हैं। इसके साथ ही दावा किया जा रहा है कि ईवीएम से छेड़खानी की जा रही है। आइये जानते हैं क्या है वायरल वीडियो के दावे का सच...

Edited By: Amar Deep
Published : May 18, 2024 9:16 IST, Updated : May 18, 2024 9:51 IST
Fact Check.
Image Source : X Fact Check.

Original Fact Check by BOOM: लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो के माध्यम से एक गाड़ी में ईवीएम पकड़े जाने का दावा किया जा रहा है। वीडियो में एक शख्स भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर आरोप लगाते हुए बोल रहा है कि जनता ने पहाड़िया मंडी में ईवीएम पकड़ी। बूम ने वीडियो की पड़ताल की और पाया कि वीडियो यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान का है।

उस समय राज्य में समाजवादी पार्टी ने वाराणसी में ईवीएम से छेड़खानी का आरोप लगाया था। हालांकि चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया था कि ईवीएम को काउंटिंग से पहले ट्रेनिंग के लिए ले जाया जा रहा था।

वायरल वीडियो में कुछ लोग एक गाड़ी में रखी ईवीएम को दिखाते हुए हंगामा करते दिख रहे हैं। वीडियो बनाने वाला शख्स कह रहा है कि "बीजेपी का सरेआम घोटाला देखिए, पहाड़िया मंडी में जनता द्वारा पकड़ा गया। यही बीजेपी का सच है, चैलेंज ठोकते हैं कि सरकार बनाएंगे।"

इस घटना का वीडियो शेयर करते हुए एक एक्स यूजर ने लिखा है कि "EVM जिंदाबाद।"

 

ऑर्काइव लिंक देखें

फैक्ट चेक 

बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो साल 2022 में हुए यूपी विधानसभा चुनाव में मतगणना (10 मई 2022) से दो दिन पहले का है। तब सपा ने वाराणसी के पहाड़िया मंडी में ईवीएम से लदी गाड़ी पकड़े जाने का दावा किया था। 

वायरल वीडियो में लोकेशन पहाड़िया मंडी बताई जा रही है। इससे संकेत लेते हुए हमने संबंधित कीवर्ड पहाड़िया मंडी में पकड़ी गई ईवीएम की मदद से गूगल पर सर्च किया। सर्च करने पर नवभारत टाइम्स के यूट्यूब चैनल पर 9 मार्च 2022 की एक वीडियो रिपोर्ट मिली। इस वीडियो का शीर्षक था- Varanasi Pahariya Mandi में EVM को लेकर SP Workers का रातभर हंगामा। रिपोर्ट में 1.39 मिनट पर वायरल वीडियो वाला फुटेज भी दिखाई दिया।

वीडियो के विवरण में बताया गया कि वाराणसी के पहाड़िया मंडी में ईवीएम मशीन बाहर भेजे जाने को लेकर बवाल हुआ। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि ईवीएम मशीनों को बदला जा रहा है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस घटना का जिक्र किया।

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि 8 मार्च 2022 की रात पहाड़िया मंडी में स्थित स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर 5000 से अधिक सपा कार्यकर्ताओं ने ईवीएम में धांधली का आरोप लगाकर बवाल किया। इस दौरान एडीजी जोन की गाड़ी पर पथराव भी हुआ था। इस मामले में 300 अज्ञात लोगों पर हत्या के प्रयास और सरकारी काम में बाधा डालने समेत 16 संगीन धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। 

तत्कालीन वाराणसी जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने इस मामले पर बयान जारी करते हुए कहा था कि ईवीएम मशीनें काउंटिंग की ट्रेनिंग के लिए यूपी कॉलेज में ले जाई जा रही थीं। उन्होंने न्यूज एजेंसी ANI को बताया था कि "9 मार्च को वाराणसी के काउंटिंग कर्मचारियों की एक कॉलेज में ट्रेनिंग है। इसके लिए 20 ईवीएम मशीनें एक छोटी गाड़ी में ले जाई जा रही थीं। इसे कुछ लोगों द्वारा रोका गया। लोगों में यह भ्रम हुआ कि कहीं ये वो EVM मशीनें तो नहीं हैं जिनसे वोट डाले गए हैं।" (आर्काइव लिंक

तत्कालीन जिलाधिकारी ने आगे कहा कि "बाद में यहां भीड़ इकट्ठा हो गई थी। सभी अधिकारियों ने उन्हें समझाया। अब सभी पार्टियों के प्रत्याशियों और अध्यक्षों को बुलाया गया है कि आप सभी स्पष्ट कर लीजिए कि जो EVM ले जाई जा रही थीं वह सभी ट्रेनिंग के लिए थीं।" 

मामले में 8 मार्च 2022 को चुनाव आयोग की ओर से प्रेस रिलीज जारी की गई थी। इसमें बताया गया था कि 'ये ईवीएम प्रशिक्षण के लिए चिह्नित थीं। जिले में मतगणना अधिकारियों की ट्रेनिंग के लिए 9 मार्च 2022 को आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए ईवीएम मंडी में स्थित अलग खाद्य गोदाम में बने स्टोरेज से यूपी कॉलेज स्थित प्रशिक्षण स्थल ले जाई जा रही थीं।' (आर्काइव लिंक)

बाद में ईवीएम के रखरखाव और ट्रांसपोर्टेशन के लिए जिम्मेदार वाराणसी एडीएम आपूर्ति नलिनी कांत सिंह को निलंबित कर दिया गया था। इस मामले में चुनाव आयोग ने माना था कि ईवीएम के ट्रांसपोर्टेशन में प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया।

दावा: ईवीएम में गड़बड़ी का वीडियो लोकसभा चुनाव 2024 से संबंधित है।

किसने किया दावा: X users, Facebook posts 

फैक्ट चेक: भ्रामक (Misleading)

(Disclaimer: यह फैक्ट चेक मूल रूप से BOOM द्वारा किया गया है, जिसे Shakti Collective की मदद से India TV ने पुन: प्रकाशित किया है)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें फैक्ट चेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement