Fact Check: आए दिन सोशल मीडिया पर न जाने कितने ही वीडियो, फोटोज वायरल होते रहते हैं। सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर ऐसे वायरल वीडियो की भरमार है, जिनका सच्चाई से मीलों दूर तक कुछ भी लेना देना नहीं होता। इन्हीं फेक न्यूज से आपको सावधान करने के लिए हम लेकर आते हैं India Tv फैक्ट चेक। ऐसे ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक जेसीबी द्वारा एक एटीएम से चोरी की जा रही है। जब हमने इसका फैक्ट चेक किया तो पाया कि वीडियो गलत दावे से वायरल हो रहा।
क्या है मामला
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक जेसीबी से एटीएम को तोड़कर चोरी की जा रही है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि जेसीबी चालक ATM मशीन को तोड़कर उसके अंदर की बॉडी(जिसमें रुपये होते हैं) को बाहर ले जाता है। सोशल मीडिया पर वीडियो को शेयर करते हुए यूजर ने लिखा कि," लो भाई अब तो बाबा जी का बुलडोजर एटीएम भी लूटने लगा है.!" इस वीडियो को सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म 'एक्स' और फेसबुक दोनों पर शेयर किया गया है।
कैसे पता लगी सच्चाई?
जब हमने इसकी जांच की तो सच्चाई कुछ और ही निकली। दरअसल ये वीडियो अभी का नहीं है। ये वीडियो अप्रैल 2022 का है, जो महाराष्ट्र के सांग्ली जनपद का है। ये वायरल वीडियो उसी एटीएम की सीसीटीवी फुटेज है। जब हमने रिवर्स सर्च किया तो हमें 25 अप्रैल 2022 का एक फेसबुक पोस्ट में ये वीडियो मिली। मिली फेसबुक पोस्ट के अनुसार ये वीडियो महाराष्ट्र के जनपद सांग्ली की है। इससे ये साफ होता है कि वायरल हो रहा वीडियो पुराना है। ऐसे में लोगों को सलाह दी जाती है कि वे ऐसी भ्रामक खबरों से सावधान रहें।
ये भी पढ़ें- दुनिया के कितने और किन देशों के पास परमाणु हथियार है?
पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन की क्या है एजुकेशनल क्वालिफिकेशन? जानें