Tuesday, November 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. फैक्ट चेक
  3. Fact Check: मप्र में महिला के साथ बदसलूकी का वीडियो भ्रामक दावे से वायरल, पांच साल पुरानी है घटना

Fact Check: मप्र में महिला के साथ बदसलूकी का वीडियो भ्रामक दावे से वायरल, पांच साल पुरानी है घटना

मध्य प्रदेश में महिला के साथ बदसलूकी की घटना के वीडियो को हालिया बताकर वायरल किया जा रहा है। पड़ताल में पता चला कि वीडियो पांच साल पुरानी घटना का है और पोस्ट का दावा भ्रामक है।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Updated on: November 11, 2024 13:18 IST
मप्र में महिला के साथ बदसलूकी का वीडियो भ्रामक दावे से वायरल- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA मप्र में महिला के साथ बदसलूकी का वीडियो भ्रामक दावे से वायरल

Originally Fact Checked by Vishvas News: आए दिन सोशल मीडिया पर कोई न कोई वीडियो या फोटो वायरल होती रहती हैं। इनमें से कई का तो सच्चाई से दूर-दर तक नाता नहीं होता। या यूं कहें कि पोस्ट और वीडियो को गलत या भ्रामक दावे से वायरल किया जाता है। ऐसे ही एक महिला के साथा मारपीट का संवेदनशील वीडियो खूब तेजी से वायरल किया जा रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि यह भारत में हाल ही में हुई घटना का शर्मनाक वीडियो है। 

जब हमने इसकी जांच की तो वायरल पोस्ट का दावा भ्रामक पाया गया। दरअसल, यह वाडियो वर्ष 2019 में एमपी के आदिवासी बहुल क्षेत्र अलीराजपुर जनपद में हुई एक घटना का है। 

क्या हो रहा है वायरल?

फेसबुक यूजर ‘अंसारी साहिल’ ने 5 नंवबर 2024 को वायरल वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “ये ईरान नही ये हिन्दुस्तान है जहां औरतों को देवी कहा जाता है..ईरान तुरान की फ़िक्र करने वाले ये भी देख लें।”  

वायरल हो रहा पोस्ट

Image Source : SCREENGRAB
वायरल हो रहा पोस्ट

वीडियो संवेदनशील होने के कारण हमने लिंक नहीं दिया है।

पड़ताल 

सोशल मीडिया पर यह दावा पहले भी वायरल हो चुका है। पहले भी इसकी पड़ताल कर सच्चाई सामने रखी थी। पूरी फैक्ट चेक रिपोर्ट को यहां पर पढ़ा जा सकता है।

वास्तव में यह घटना मध्य प्रदेश की है। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, 4 सितंबर 2019 को मध्य प्रदेश के आदिवासी बहुल अलीराजपुर जिले में कुछ लोगों ने महिला के साथ दूसरी जनजाति के शख्स के साथ प्यार करने की वजह से बदसलूकी की और उसके साथ मारपीट की और उसे अर्धनग्न घुमाया।

रिपोर्ट टाइम्स ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर 4 सितंबर 2019 को प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, अलीराजपुर जिले के आंबुआ थाना क्षेत्र में हुई घटना का लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग ने मध्यप्रदेश पुलिस से रिपोर्ट मांगी थी। पुलिस ने कार्रवाई करते इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया था। 

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट

Image Source : SCREENGRAB
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट

अधिक जानकारी के लिए हमने नईदुनिया डॉट कॉम, इंदौर के डिप्टी न्यूज एडिटर अरविंद दुबे से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि वायरल दावा भ्रामक है। यह वीडियो करीब पांच साल पहले अलीराजपुर में हुई घटना का है। 

अंत में हमने वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर के अकाउंट को स्कैन किया। हमने पाया कि यूजर को तीन सौ से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। यूजर ने प्रोफाइल पर खुद को दिल्ली का रहने वाला बताया है।

निष्कर्ष: अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल दावा गलत है। यह वीडियो साल 2019 में मध्य प्रदेश के आदिवासी बहुल अलीराजपुर जिले में हुई घटना का है। जब दूसरी जनजाति वाले शख्स से प्यार करने पर कुछ लोगों ने महिला के साथ बदसलूकी की थी।

Claim Review: मध्य प्रदेश की पांच साल पुरानी घटना को हालिया बताया गया। 

Claimed By: फेसबुक यूजर

Fact Check: भ्रामक

(Disclaimer: यह फैक्ट चेक मूल रूप से Vishvas News द्वारा किया गया है, जिसे Shakti Collective की मदद से India TV ने पुन: प्रकाशित किया है)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें फैक्ट चेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement