Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. फैक्ट चेक
  3. Fact Check: उद्धव ठाकरे ने बीफ खाने की बात नहीं कही, वायरल हो रहा वीडियो है क्रॉप्ड

Fact Check: उद्धव ठाकरे ने बीफ खाने की बात नहीं कही, वायरल हो रहा वीडियो है क्रॉप्ड

सोशल मीडिया साइट्स पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उद्धव ठाकरे को यह कहते देखा जा सकता है कि मैं बीफ खाता हूं। हालांकि यह वीडियो अधूरा है। चलिए बताते हैं फैक्ट चेक में क्या जानकारी हाथ लगी।

Written By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Nov 01, 2024 10:18 IST, Updated : Nov 01, 2024 10:18 IST
Fact Check Uddhav Thackeray did not talk about eating beef the video going viral is cropped
Image Source : INDIA TV Fact Check: उद्धव ठाकरे ने बीफ खाने की बात नहीं कही

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा हो चुकी है। इस बीच सोशल मीडिया साइट्स पर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री व शिवसेना यूबीटी के प्रमुख उद्धव ठाके का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो के लेकर दावा किया जा रहा है कि उद्धव ठाकरे ने स्वीकार किया कि वह बीफ खाते हैं। इस वीडियो की जब इंडिया टीवी ने पड़ताल की तो हमने पाया कि यह वीडियो पूरी तरह गलत है। उद्धव ठाकरे ने यह बयान खुद के लिए नहीं दिया है। बल्कि यह वीडियो क्रॉप्ड है। हालांकि असली वीडियो इसके बिल्कुल उलट है। मूल वीडियो में उद्धव ठाकरे केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू द्वारा साल 2015 में दिए गए बयान और अगस्त मे2024 में हरियाणा के फरीदाबाद में गोतस्करों द्वारा आर्यन मिश्रा की हत्या की आलोचना करते दिख रहे हैं।

क्या किया जा रहा दावा

सोशल मीडिया साइट एक्स पर दावा किया जा रहा है कि उद्धव ठाकरे ने यह स्वीकार किया है कि वह बीफ खाते हैं। इसका एक वीडियो क्लिप भी शेयर किया जा रहा है। सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, हंदू मतदाताओं, मैं गोमांस खाता हूं। आपको मेरा जो करना है करें। देखें आप हिंदू किस लायक हैं। इन्हें हमेशा के लिए घर पर बिठा दीजिए। बता दें कि उद्धव ठाकरे का वीडियो शेयर करते हुए इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर साझा किया जा रहा है।

फैक्ट चेक में ये जानकारी आई सामने

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल किया जा रहा है, इंडिया टीवी ने जब इसकी पड़ताल की तो पता चला कि इसके असली वीडियो को 12 अक्टूर 2024 को न्यूज वेबसाइट लोकसत्ता के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था। बता दें कि इस वीडियो की हेडिंग थी, उद्धव ठाकरे लाइव: शिवाजी पार्क में दशहरा सभा। इस वीडियो के 1 घंटे 17 मिनट के टाइम फ्रेम पर वायरल वीडियो को देखा जा सकता है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें फैक्ट चेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement