Tuesday, December 10, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. फैक्ट चेक
  3. Fact Check: जापान के मशहूर इशिमा-ओहाशी ब्रिज की तस्वीर को यूपी का बताया जा रहा, फेक है दावा

Fact Check: जापान के मशहूर इशिमा-ओहाशी ब्रिज की तस्वीर को यूपी का बताया जा रहा, फेक है दावा

सोशल मीडिया पर एक ब्रिज की तस्वीर को शेयर कर ये दावा किया जा रहा है कि ये ब्रिज उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में बनाया गया है। हालांकि जब इस दावे की जांच की गई तो हमने पाया कि यह दावा पूरी तरह से फर्जी है।

Written By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Dec 06, 2024 16:12 IST, Updated : Dec 06, 2024 16:12 IST
फैक्ट चेक- India TV Hindi
Image Source : VISHVAS NEWS फैक्ट चेक

Originally Fact Checked by Vishvas News: सोशल मीडिया पर एक तस्वीर को तेजी से शेयर किया जा रहा है। इस तस्वीर में एक पुल है जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में बने कंबोह के पुल की यह तस्वीर है। विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा पूरी तरह से गलत है। दरअसल असली वायरल तस्वीर भारत की नहीं बल्कि जापान के इशिमा-ओहाशी ब्रिज की है। इस ब्रिज को एक खड़ी ढलान की तरह बनाया गया है। इशिमा-ओहाशी ब्रिज को नाकाउमी झील के ऊपर बनाया गया है। यह ब्रिज शिमाने प्रांत में मात्सु और टोटोरी प्रांत में सकामिनातो को जोड़ता है। 

क्या दावा हो रहा वायरल?

दरअसल फेसबुक यूजर 'राज एस' ने 5 फरवरी 2024 को वायरल पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर के कंबोह के पुल की नायाब तस्वीर।"

पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।

Fact Check The picture of Japans famous Ishima-Ohashi Bridge is being shown as that of UP claim is f

Image Source : VISHVAS NEWS
फैक्ट चेक

वायरल दावे की सच्चाई

वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए वायरल फोटो को गूगल रिवर्स इमेज के जरिए जब सर्च किया गया तो हमें वायरल तस्वीर पिनटेरेस्ट की वेबसाइट पर मिली। यहां मिली जानकारी के मुताबिक इस ब्रिज का नाम इशिमा-ओहाशी ब्रिज है जो कि जापान में बनी है। इस जानकारी के आधार पर जब हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स के जरिए सर्च किया तो हमें एक रिपोर्ट जापान की वेबसाइट अंकोयू-शिमाने (ankou-shimane) पर मिली। रिपोर्ट के मुताबिक, यह ब्रिज एक खड़ी ढलान की तरह बनाया गया है। इशिमा-ओहाशी ब्रिज नाकाउमी झील पर बनाया गया है। यह ब्रिज शिमाने प्रीफेक्चर में मात्सु और टोटोरी प्रीफेक्चर में सकामिनातो को जोड़ता है।

Fact Check The picture of Japans famous Ishima-Ohashi Bridge is being shown as that of UP claim is f

Image Source : VISHVAS NEWS
फैक्ट चेक

गूगल मैप पर सर्च करने पर हमें इशिमा-ओहाशी ब्रिज की कुछ अन्य तस्वीरें भी मिली हैं।

Fact Check The picture of Japans famous Ishima-Ohashi Bridge is being shown as that of UP claim is f

Image Source : VISHVAS NEWS
फैक्ट चेक

इस दावे की अधिक जानकारी के लिए हमने दैनिक जागरण सहारनपुर के जिला प्रभारी कपिल कुमार से संपर्क किया तो उन्होंने इस दावे को गलत बताया है। अंत में हमने फोटो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर अकाउंट को स्कैन किया तो हमेन पाया कि यूजर को 4.3 हजार लोग फॉलो करते हैं। यूजर एक विचारधारा से जुड़ी पोस्ट को शेयर करता है।

(Disclaimer: यह फैक्ट चेक मूल रूप से Vishvas News द्वारा किया गया है, जिसे Shakti Collective की मदद से India TV ने पुन: प्रकाशित किया है)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें फैक्ट चेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement