Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. फैक्ट चेक
  3. Fact Check: दक्षिण कोरिया की ओवरब्रिज को जम्मू नेशनल हाईवे बताया गया, फर्जी है दावा

Fact Check: दक्षिण कोरिया की ओवरब्रिज को जम्मू नेशनल हाईवे बताया गया, फर्जी है दावा

सोशल मीडिया पर एक हाईवे की तस्वीर को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि यह हाईवे जम्मू नेशनल हाईवे है जो देश के अन्य हिस्सों से कश्मीर को जोड़ता है। लेकिन यह दावा पूरी तरह से फर्जी है।

Written By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Dec 20, 2024 20:44 IST, Updated : Dec 20, 2024 20:44 IST
Fact Check South Korea overbridge was described as Jammu National Highway the claim is fake
Image Source : INDIA TV जम्मू नेशनल हाईवे बताकर फर्जी पोस्ट किया जा रहा वायरल

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर में पहाड़ों के बीच से निकल रहे एक हाईवे के दर्शाया गया है। इस तस्वीर को लेकर शेयर करते हुए यूजर्स द्वारा दावा किया जा रहा है कि यह तस्वीर जम्मू नेशनल हाईवे की है, जो कि कश्मीर घाटी को भारत के अन्य हिस्सों से जोड़ने का काम करती है। हालांकि इंडिया टीवी ने जब इस वायरल फोटों की पड़ताल की तो हमने पाया कि यह दावा पूरी तरह गलत है। दरअसल जिस सड़क को जम्मू नेशनल हाईवे बताया जा रहा है, वह भारत का नहीं बल्कि दक्षिण कोरिया में बने एक ओवरब्रिज की तस्वीर है, जिसे फर्जी दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।

क्या दावा हो रहा वायरल?

सोशल मीडिया पर ‘Rttr Rreff’ नाम के यूजर ने एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए यूजर ने लिखा, 'जम्मू नेशनल हाईवे, भारत के अन्य हिस्सों से कश्मीर को जोड़ने वाली सड़क।' सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लैटफॉर्म पर कई यूजरों द्वारा इस तस्वीर को एक समान दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। हालांकि जब हमने इस दावे की पड़ताल की तो हमने पाया कि यह दावा पूरी तरह फर्जी और भ्रामक है।

फैक्ट में सच्चाई आई सामने

वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने रिवर्स इमेज के जरिए जब सर्च किया तो हमें यह तस्वीर कई अलग-अलग देशों के नाम से वायरल हुई मिली। एडवांस सर्च करने पर हमें एक आर्काइव पोस्ट मिली। इसे 10 अक्तूबर 2016 को अपलोड किया गया था। इसमें दी गई जानकारी के मुताबिक, यह तस्वीर दक्षिण कोरिया के गैंगवॉन प्रांत के होएंगसेओंग काउंटी की है। इसी नाम के आधार पर हमने जब इस ब्रिज का नाम सर्च किया तो हमे यूट्यूब चैनल पर इस ब्रिज का एरियल व्यू मिला और गूगल मैप पर भी हमें इस ब्रिज का लोकशन व स्ट्रीट व्यू मिला जो कि पुष्टि करता है कि यह ब्रिज दक्षिण कोरिया में है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें फैक्ट चेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement