Originally Fact Checked by Boom: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव समाप्त हो चुका है। इस चुनाव में महायुति को बंपर जीत मिली है। वहीं महाविकास अघाड़ी को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है। शिवसेना यूबीटी जीत का दावा कर रही थी, लेकिन शिवसेना यूबीटी की स्थिति पिछले चुनावों से भी बदतर हो गई है। इस बीच सोशल मीडिया पर शिवेसना यूबीटी नेता संजय राउत का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में संजय राउत को हारमोनियम बजाते हुए दिखाया गया है। यूजर्स शिवसेन यूबीटी के नेतृत्व वाली महाविकास अघाडी़ की हार पर तंज कसते हुए दावा कर रहे हैं कि महाराष्ट्र चुनाव में हारने और देश की दो बड़ी पार्टियों को फूंकने के बाद संजय राउत हारमोनियम का आनंद ले रहे हैं। गौरतलब है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी गठबंधन महज 46 सीटों पर ही सिमट गई है। शिवसेना यूबीटी भी इस गठबंधन का हिस्सा है। जबकि भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति ने 233 सीटों पर जीत दर्ज की है।
फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'शिवसेना पार्टी के नेता संजय राउत ने पूरी पार्टी खत्म कर हारमोनियम बजाना शुरू किया क्योंकि शादी का सीजन चल रहा है। पूरी पार्टी खाए लेकिन जरा सा घमंड नहीं है।'
पोस्ट का अर्काइव लिंक
फेसबुक पर इस वीडियो की एक ही तस्वीर को शेयर करते हुए एक अन्य यूजर ने लिखा, 'एक संजय महाभारत काल में थे, जिन्होंने कौरवों की सेना सहित उनके सभी रिश्तेदारों को ठिकाने लगवाकर उनका साम्राज्य धूल में मिलवा दिया था और एक ये संजय राउत हैं जिन्होंने एक नहीं दो-दो पुराी पार्टियों को घर बैठा कर साबित कर दिया बंदे ने।'
पोस्ट का अर्काइव लिंक
फैक्ट चेक
बूम ने अपने फैक्ट चेक में पाया कि महाराष्ट्र चुनाव के परिणामों से जोड़कर शेयर किया जा रहा संजय राउत का यह वीडियो साल 2020 का है। संजय राउत के हारमोनियम बजाने से संबंधित कीवर्ड्स सर्च पर हमें हाल की नहीं बल्कि साल 2020 की कई न्यूज रिपोर्ट मिलीं। लोकसत्ता की 26 मार्च 2020 की रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना महामारी के मद्देनजर देश में लॉकडाउन लगाया गया था। इसी दौरान शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत का घर बैठे हारमोनियम का यह वीडियो सामने आया था। जी न्यूज और न्यूज 18 लोकमत की 24 मार्च 2020 की रिपोर्ट में यह बताया गया कि संजय राउत की बेटी पूर्वशा राउत ने अपने सोशल मीडिया पर यह वीडियो शेयर किया था।
मराठी न्यूज के फेसबुक पेज के अलावा न्यूज एक्सप्रेस, एनएमएफ न्यूज और आजतक के यूट्यूब चैनल पर भी तब इस वीडियो को लेकर रिपोर्टिंग की गई थी। असल में कोरोना महामारी के मद्देनजर देश में लगे लॉकडाउन के दौरान तमाम नेताओं की ऐसी तस्वीरें आईं, जिसमें वह इस तरह अपने-अपने घरों में समय व्यतीत करते नजर आए थे।
(Disclaimer: यह फैक्ट चेक मूल रूप से Boom द्वारा किया गया है, जिसे Shakti Collective की मदद से India TV ने पुन: प्रकाशित किया है