Fact Check: आज के इस एडवांस जमाने में हर दिन सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ वायरल होता ही रहता है। कभी कोई डांस का, कभी कोई गाने का , कभी शादी का, ऐसे ही अलग-अलग वीडियो वायरल होते रहते हैं। लेकिन इनमें कई फेक भी होते हैं जिनका सच से कुछ भी लेना देना नहीं होता है। ऐसे ही फेक न्यूज से आपको सावधान करने के लिए हम लेकर आते हैं India Tv फैक्ट चेक। ऐसे ही एक वीडियो को सोशल मीडिया पर एक महिला को फोटो गलत दावे से वायरल हो रही है। जब हमने इस दावे की जांच की तो सच्चाई कुछ और ही निकली।
क्या हो रहा वायरल?
एक पोस्ट सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है जिसमें एक महिला का फोटो है। पोस्ट में ऐसा दावा किया जा है कि हाल में तुर्की के अंकारा में हुए आतंकी हमले में ये महिला शामिल है। पोस्टो को कई सोसल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है। पोस्ट को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, "तुर्की के अधिकारियों ने अंकारा के पास पहले हुए आतंकवादी हमले के लिए 'कुर्दिश पीकेके आतंकवादियों' को दोषी ठहराया है। इस समूह में कई महिला आतंकवादी हैं क्योंकि एक महिला अंकारा आतंकवादी हमले में शामिल है।"
कैसे पता लगी सच्चाई?
जब हमने इसकी जांच की तो सच्चाई कुछ और ही निकली। दरअसल, पोस्ट में मौजूद महिला फोटो का हकीकत से कोई वास्ता नहीं है बल्कि ये महिला "कॉल ऑफ ड्यूटी: मॉडर्न वारफेयर" नामक वीडियो गेम की एक किरदार की पिक है। हमने जब रिवर्स इमेज सर्च किया तो सर्च रिजल्ट में एक पोस्ट मिली, जिसमें इसे "कॉल ऑफ ड्यूटी: मॉडर्न वारफेयर" नामक वीडियो गेम की किरदार बताया गया, जो कि 2019 में रिलीज हुआ था। साथ ही इसके अलावा और सर्च करने पर हमें और आर्टिकल भी मिले जिसमें महिला को उक्त वीडियो गेम का कैरेक्टर बताया गया।
इससे यह बिलकुल साफ हो जाता है कि वायरल हो रहा वीडियो गलत दावे से वायरल किया जा रहा है। ऐसे में लोगों को सलाह दी जाती है कि वे ऐसी भ्रामक खबरों से सावधान रहें।
ये भी पढ़ें-