ऑनलाइन पेमेंट ऐप फोन पे के नाम पर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से शेयर की जा रही है। इस पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि फोन पे पर कूपन स्क्रैच करने पर आप 480 रुपये तक के इनाम या कैशबैक जीत सकते हैं। इस पैसे को बैंक खाते में भेजने के लिए एक लिंक भी साथ में दिया जा रहा है, जिसमें बताया जा रहा है कि इस लिंक पर क्लिक करने पर पैसे बैंक अकाउंट में आ जाएंगे। इस खबर की जब हमने पड़ताल की तो हमने पाया कि यह पूरी तरह से भ्रामक और फर्जी खबर है। क्योंकि फोन पे की तरफ से इस तरह की कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। इसे लेकर फोन की तरफ से चेतावनी तक जारी की गई है।
वायरल पोस्ट में क्या किया जा रहा दावा?
Cashack loot नाम से फेसबुक पर एक यूजर आईडी है। इस यूजर ने 20 अगस्त को एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में यूजर ने लिखा, "आपने जीते है 480 INR.phonepay स्क्रैच कूपन बधाई हो।” इस वायरल दावे की जांच के लिए हमने पहले पोस्ट में दिए गए लिंक को देखा, जिसमें यूआरएल BEST.WISHES लिखा हुआ है, जो कि देखने से ही संदिग्ध लगता है। हमने जब इसे खंगाला तो हमें इसकी वेबसाइट पर कोई जानकारी नहीं मिली। फोन पे के सोशल मीडिया के अलग-अलग हैंडल्स पर भी हमने चेक किया तो हमें इससे संबंधित किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं मिली। हालांकि एक चेतावनी जरूर मिल गई।
क्या है दावे की सच्चाई?
दरअसल फोन पे की ही अधिकारिक वेबसाइट को जब हमने खंगाला तो हमें कैशबैक जैसी धोखाधड़ी के बारे में जानकारी मिली। फोन की वेबसाइट पर लिखा है, धोखेबाज कैशबैक और स्क्रैच कार्ड के जरिए लुभावने इनाम और पैसे जीतने का लालच देते हैं और इनके साथ एक लिंक भी भेजते हैं। इनके लिंक और सोशल मीडिया प्रोफाइल फोनपे की अधिकारिक वेबसाइट से मिलते जुलते दिखते हैं, ताकि यूजर्स का विश्वास आसानी से जीता जा सके। इस तरह के लुभावने फर्जी स्कीम्स के लिंक पर क्लिक न करें। बता दें कि फोन की अधिकारिक वेबसाइट पर इसकी जानकारी विस्तार से दी गई है।