
Originally Fact Checked by PTI: सोशल मीडिया पर 15 सेकंड का एक वीडियो क्लिप शेयर कर दावा किया गया है कि प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले के दौरान भीड़ ने सेना पर चप्पल फेंकी। हालांकि, पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क की जांच में वायरल दावा फर्जी पाया गया। जांच में पता चला कि यह वीडियो नवंबर 2024 में पटना के गांधी मैदान में आयोजित पुष्पा-2 के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान का है। इसका प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले से कोई संबंध नहीं है। यूजर्स पुराने और असंबंधित वीडियो को महाकुंभ मेले से जोड़कर इसे गलत दावे के साथ शेयर कर रहे हैं।
दावा:
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर इंद्रजीत बराक नाम के यूजर ने 12 फरवरी को एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “कुंभ में राष्ट्रवादी और सनातनी लोगों ने आर्मी वालों पर चप्पलें फेंकी! ये मुसलमान होते तो आज सभी सरकारी मीडिया चैनलों पर यही खबर होती, लेकिन इस धर्म के लोगों को ये सब अलाउड है शायद।” इस पोस्ट को अब तक 50 हज़ार से ज़्यादा बार देखा जा चुका है। पोस्ट का लिंक, आर्काइव लिंक और स्क्रीनशॉट यहां देखें।
पड़ताल:
वायरल दावे की पुष्टि के लिए डेस्क ने सबसे पहले संबंधित कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया। हमें महाकुंभ मेले में सेना पर चप्पल फेंके जाने से जुड़ी ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली।
जांच को आगे बढ़ाते हुए डेस्क ने वायरल वीडियो के 'की फ्रेम्स' को गूगल लेंस के जरिए रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान डेस्क को ‘द टेलीग्राफ ऑनलाइन’ के इंस्टाग्राम अकाउंट पर वायरल वीडियो से मिलती-जुलती तस्वीरें मिलीं।
इंस्टाग्राम पर 18 नवंबर 2024 को शेयर की गई इस पोस्ट में बताया गया कि पुष्पा-2 की रिलीज से पहले फिल्म निर्माताओं ने 17 नवंबर 2024 को पटना के गांधी मैदान में ट्रेलर लॉन्च का आयोजन किया था, ये तस्वीरें इसी इवेंट की हैं। पोस्ट का लिंक और स्क्रीनशॉट यहां देखें।
डेस्क ने वायरल वीडियो और इंस्टाग्राम पोस्ट की तस्वीरों की भी तुलना की, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि वायरल वीडियो पुष्पा 2 के ट्रेलर लॉन्च इवेंट का ही है।
पड़ताल के दौरान डेस्क को वायरल वीडियो से मिलते-जुलते विजुअल ‘AKBARPUR BLOCK – NWD’ नाम के फेसबुक पेज पर भी मिले। यूजर ने इस वीडियो को 17 नवंबर 2024 को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था, “पुष्पा 2 का ट्रेलर पटना में लॉन्च हुआ। हंगामा, लाठीचार्ज और चप्पल बाजी के बीच...!!” पूरा वीडियो यहां क्लिक कर देखें।
प्राप्त जानकारी के आधार पर, संबंधित कीवर्ड की मदद से गूगल पर सर्च करने पर हमें न्यूज़18 (उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड) के यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो रिपोर्ट मिली, जिसमें बताया गया कि बिहार की राजधानी पटना में पुष्पा 2 के ट्रेलर लॉन्च पर हंगामा हुआ। फिल्म के अभिनेता को देखने के लिए भीड़ बेकाबू हो गई और पुलिस को इसे नियंत्रित करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। पूरा वीडियो यहां क्लिक कर देखें।
पड़ताल के दौरान डेस्क को न्यूज18 (बिहार/झारखंड) के यूट्यूब चैनल पर 17 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में पुष्पा-2 के ट्रेलर लॉन्च के दौरान हुए हंगामे का पूरा वीडियो भी मिला। वीडियो में देखा जा सकता है कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस और सुरक्षा बलों को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। पूरा वीडियो यहां क्लिक कर देखें।
जी न्यूज की वेबसाइट पर 17 नवंबर 2024 को प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनेता अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना पुष्पा-2 के ट्रेलर लॉन्च इंवेट को लेकर पटना के गांधी मैदान में पहुंचे थे। इस दौरान उन्हें देखने के लिये लोगों की भारी भीड़ जुट गई। फैंस उनकी एक झलक पाने के लिये बेकाबू हो गये। हालात इतने बेकाबू हो गये की पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा, जिससे नाराज होकर लोगों ने मंच पर चप्पलें फेंकी और बैरिकेड भी तोड़ दिये। पूरी रिपोर्ट यहां पढ़ें।
हमारी अब तक की जांच से यह स्पष्ट है कि वायरल वीडियो प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले का नहीं बल्कि पिछले साल पटना के गांधी मैदान में आयोजित पुष्पा-2 के ट्रेलर लॉन्च कार्यक्रम का है, जहां भारी भीड़ भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस और सुरक्षा बलों को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। यूजर्स पुराने और असंबंधित वीडियो को महाकुंभ 2025 से जोड़कर गलत दावे के साथ शेयर कर रहे हैं।
दावा
“कुंभ में राष्ट्रवादी और सनातनी लोगों ने आर्मी वालों पर चप्पलें फेंकी!"
तथ्य
पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क की जांच में वायरल दावा फर्जी साबित हुआ।
निष्कर्ष
वायरल वीडियो प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले का नहीं बल्कि पिछले साल पटना के गांधी मैदान में आयोजित पुष्पा-2 के ट्रेलर लॉन्च कार्यक्रम का है, जहां भारी भीड़ भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस और सुरक्षा बलों को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। यूजर्स पुराने और असंबंधित वीडियो को महाकुंभ 2025 से जोड़कर गलत दावे के साथ शेयर कर रहे हैं।
(Disclaimer: यह फैक्ट चेक मूल रूप से PTI News द्वारा किया गया है, जिसे Shakti Collective की मदद से India TV ने पुन: प्रकाशित किया है)