Wednesday, March 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. फैक्ट चेक
  3. Fact Check: रोते हुए रणवीर अल्लाहबादिया का पुराना वीडियो वायरल, हालिया विवाद से नहीं है लेना-देना

Fact Check: रोते हुए रणवीर अल्लाहबादिया का पुराना वीडियो वायरल, हालिया विवाद से नहीं है लेना-देना

फैक्ट चेक में पाया गया कि रणवीर अल्लाहबादिया का यह वायरल वीडियो कोविड-19 महामारी के दौरान, अप्रैल 2021 का है। यह वीडियो उनके हालिया विवाद से किसी भी तरह से संबंधित नहीं है।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : Feb 13, 2025 15:55 IST, Updated : Feb 13, 2025 15:55 IST
फैक्ट चेक।
Image Source : SOCIAL MEDIA फैक्ट चेक।

Originally Fact Checked by BOOM: पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया का एक पुराना वीडियो हाल ही में उनके साथ हुए विवाद से जोड़कर वायरल हो रहा है। हालांकि, बूम ने जब वीडियो का फैक्ट चेक किया तो पाया कि यह वीडियो कोविड-19 महामारी के दौरान का है, जब वह कोरोना संक्रमित हो गए थे।

रणवीर अल्लाहबादिया हाल ही में उस समय एक विवाद में फंस गए , जब उन्होंने कॉमेडियन समय रैना के यूट्यूब शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के दौरान एक प्रतियोगी से उनके माता-पिता की इंटिमेसी पर आपत्तिजनक सवाल पूछा। इसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी कड़ी आलोचना हुई। इस मामले में मुंबई और असम पुलिस ने उनके खिलाफ FIR भी दर्ज की है।

महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने शो के होस्ट समय रैना, बलराज घई और 30 अन्य लोगों के खिलाफ IT एक्ट की धारा 67 और अन्य संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। इसके साथ ही इस एपिसोड को यूट्यूब से हटा दिया गया है।

रणवीर के साथ हुए विवाद के इसी संदर्भ में उनके इस पुराने वीडियो को गलत दावे से शेयर किया जा रहा है। वायरल वीडियो में रोते हुए वह कहते हैं, 'मुझे इसलिए बुरा लग रहा है क्योंकि सब काम बंद हो गया, आई जस्ट फील डम्ब गिल्टी। पूरी टीम को इससे एक्सपोज कर दिया और मेरी वजह से पूरा काम बंद हो गया।'

X पर एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'मुझे इसलिए बुरा लग रहा है कि मेरी वजह से पूरा काम बंद हो गया। *** रणवीर अल्लाहाबादी। काम बंद होने की वजह से बुरा नहीं लगना चाहिए। बल्कि तुझे इसलिए बुरा लगना चाहिए कि तूने उस मां के बिस्तर पर नजर दौड़ाई जिसने तुझे पैदा किया।'

Fact Check, Ranveer Allahbadia, Ranveer Allahbadia Fact Check

Image Source : SOCIAL MEDIA
फैक्ट चेक।

(आर्काइव लिंक)

फैक्ट चेक

वायरल वीडियो पुराना है

बूम ने पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो क्लिप रणवीर अल्लाहबादिया के एक पुराने वीडियो ब्लॉग की है। कोरोना महामारी के दौरान वह कोविड 19 से प्रभावित हो गए थे। वायरल वीडियो के कमेंट सेक्शन में एक यूजर (आर्काइव लिंक) ने बताया कि रणवीर अल्लाहबादिया का यह वीडियो अप्रैल 2021 का है।

हमने रणवीर अल्लाहबादिया के यूट्यूब चैनल पर इस वीडियो को सर्च किया तो पाया कि उनके चैनल पर 7 अप्रैल 2021 को एक वीडियो शेयर किया गया था। वायरल वीडियो क्लिप इसी से क्रॉप की गई है। मूल वीडियो में 31 सेकेंड से 46 सेकेंड के बीच इस क्लिप को देखा जा सकता है।

यह उनका एक वीडियो व्लॉग है, जिसमें वह कोविड पॉजिटिव होने का अनुभव शेयर कर रहे हैं। वीडियो में वह बताते हैं कि 13 मार्च 2021 की सुबह उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसकी वजह से उनका सारा काम रुक गया। रणवीर अल्लाहबादिया ने अपने हालिया विवाद के लिए एक वीडियो जारी कर अपनी टिप्पणी के लिए माफी भी मांगी है।

Claim: रणवीर अल्लाहबादिया का रोते हुए का यह वीडियो हालिया विवाद के बाद का है।

Claimed By: Facebook and X users

Fact Check: False

(Disclaimer: यह फैक्ट चेक मूल रूप से BOOM द्वारा किया गया है, जिसे Shakti Collective की मदद से India TV ने पुन: प्रकाशित किया है)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें फैक्ट चेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement