Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. फैक्ट चेक
  3. Fact Check: उत्तर प्रदेश का पुराना वीडियो वायरल, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 से जोड़ा जा रहा संबंध

Fact Check: उत्तर प्रदेश का पुराना वीडियो वायरल, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 से जोड़ा जा रहा संबंध

सोशल मीडिया पर एक पुराने वीडियो को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 से जोड़कर वायरल किया जा रहा है। पड़ताल में पता चला कि वीडियो उत्तर प्रदेश का है और पोस्ट का दावा भ्रामक है।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Nov 12, 2024 12:01 IST, Updated : Nov 12, 2024 12:07 IST
यूपी का पुराना वीडियो महाराष्ट विधानसभा चुनाव 2024 से जोड़कर किया जा रहा वायरल
Image Source : SOCIAL MEDIA यूपी का पुराना वीडियो महाराष्ट विधानसभा चुनाव 2024 से जोड़कर किया जा रहा वायरल

Originally Fact Checked by Logically Facts: आए दिन सोशल मीडिया पर कोई न कोई वीडियो या फोटो वायरल होती रहती हैं। इनमें से कई का तो सच्चाई से दूर-दर तक नाता नहीं होता। या यूं कहें कि पोस्ट और वीडियो को गलत या भ्रामक दावे से वायरल किया जाता है। ऐसे ही एक पुराने वाडियो को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 से संबंधित होने के दावे के साथ वायरल किया जा रहा है, जिसमें  इस वीडियो को महाराष्ट्र की एक आवासीय कॉलोनी का बताया जा रहा। जब हमने इसकी जांच की तो पाया कि पोस्ट का दावा भ्रामक है।   

दावा क्या है?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो बेहद तेज गति से वायरल हो रहा है, जिसमें एक आवासीय सोसाइटी में 'जय श्री राम' के नारे और 'हिंदुत्व' के समर्थन में गीत गाया जा रहा है, और फ्लैट्स की बालकनी में खड़े लोगों से 'राष्ट्रवाद' को ध्यान में रखते हुए वोट देने की अपील की जा रही है। इस वीडियो को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 से जोड़कर महाराष्ट्र की एक आवासीय कॉलोनी का बताकर शेयर किया जा रहा है। 

एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक यूज़र ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन दिया, "मूड ऑफ़ महाराष्ट्र। महाराष्ट्र चुनाव का अत्यंत ही सुंदर ढंग से प्रचार प्रारंभ।" इस पोस्ट को अब तक 267,000 व्यूज़, 3,700 रीपोस्ट और 12,000 से ज़्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. पोस्ट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें। अन्य पोस्ट यहां और यहां देखें। 

यह वीडियो फ़ेसबुक पर भी इसी दावे के साथ व्यापक रूप से शेयर किया जा रहा है, जिसे यहां और यहां देखा जा सकता है।

हिंदी न्यूज़ चैनल इंडिया न्यूज़ ने भी वीडियो शेयर करते हुए दावा किया है कि यह महाराष्ट्र का है। 

वायरल पोस्ट के स्क्रीनशॉट्स

Image Source : SCREENGRAB
वायरल पोस्ट के स्क्रीनशॉट्स

हालांकि, वायरल हो रहा वीडियो उत्तर प्रदेश के कानपुर का है और इसे 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान रिकॉर्ड किया गया था। 

कैसे पता लगी सच्चाई?

हमने वीडियो के कीफ़्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च के ज़रिये खोजा, तो यह हमें 'विश्व हिंदू परिषद् बजरंग दल प्रखंड बांसखोह' नाम के फ़ेसबुक पेज पर फ़रवरी 15, 2022 को पोस्ट (आर्काइव यहां) किया हुआ मिला, जिसका शीर्षक 'प्रभात फेरी, कानपुर पश्चिम..' था। चूंकि यह वीडियो दो साल से अधिक समय से इंटरनेट पर मौजूद है, इसलिए यह स्पष्ट हो गया कि यह 2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से संबंधित नहीं है।

फ़रवरी 2022 के फ़ेसबुक पोस्ट का स्क्रीनशॉट

Image Source : SOCIAL WEBSITE
फ़रवरी 2022 के फ़ेसबुक पोस्ट का स्क्रीनशॉट

जांच के दौरान, हमें यह वीडियो फ़रवरी 12, 2022 की एक पोस्ट (आर्काइव यहां) में भी मिला, जिसमें कई तस्वीरें भी शेयर की गई थीं। पोस्ट में जानकारी दी गई थी कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रभात फेरी कल्याणपुर के गौतम नगर क्षेत्र में स्थित नवशीलधाम सोसाइटी, रतन ऑर्बिट अपार्टमेंट, कान्हा श्याम अपार्टमेंट, डिविनिटी होम अपार्टमेंट समेत कई स्थानों पर जय घोषों के साथ संपन्न हुई।

फ़ेसबुक पोस्ट में दी गई सोसाइटीज़ की तस्वीरों को गूगल पर सर्च करके हमने वीडियो में दिखाई दे रही बिल्डिंग्स से मिलान किया, और यह पाया कि वीडियो डिविनिटी होम्स सोसाइटी में रिकॉर्ड किया गया था, जिसकी पुष्टि सोसाइटी के फ़ेसबुक पेज (आर्काइव यहां) पर मौजूद तस्वीरों से हुई।

वायरल वीडियो और डिविनिटी होम्स, कानपुर के फ़ेसबुक पर मौजूद तस्वीर के बीच तुलना

Image Source : SOCIAL MEDIA
वायरल वीडियो और डिविनिटी होम्स, कानपुर के फ़ेसबुक पर मौजूद तस्वीर के बीच तुलना

इसके बाद, इस सोसाइटी को गूगल मैप्स पर सर्च किया, तो पाया कि यह कानपुर में इंदिरा नगर रोड पर स्थित है।

वायरल वीडियो और गूगल स्ट्रीट व्यू का स्क्रीनशॉ

Image Source : X/GOOGLE MAPS
वायरल वीडियो और गूगल स्ट्रीट व्यू का स्क्रीनशॉ

इसके अलावा, हमारी जांच में यह भी सामने आया कि वायरल वीडियो के अंत में जो 20 तारीख को वोट डालने की अपील की गई है, वह असल में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से संबंधित है. 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान फ़रवरी 20, 2022, को कानपुर समेत 16 ज़िलों की 59 सीटों पर हुआ था. 

निर्णय 

हमारी अब तक की जांच से साफ़ हो जाता है कि वायरल वीडियो दो साल से ज़्यादा पुराना है और यह उत्तर प्रदेश के कानपुर की एक हाउसिंग सोसाइटी का है, नाकि महाराष्ट्र, जैसा कि दावा किया जा रहा है. इसका महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 से कोई संबंध नहीं है. 

रेफरेंस लिंक 

विश्व हिंदू परिषद् बजरंग दल प्रखंड बांसखोह

सनातनी अभिषेक सिंह चौहान

डिविनिटी होम्स, कानपुर

गूगल स्ट्रीट व्यू

यूपी चुनाव 2022: कानपुर में कब होगा चुनाव? जानिए तीसरे चरण में कहां-कहां होगी वोटिंग- अमर उजाला

(Disclaimer: यह फैक्ट चेक मूल रूप से Logically Facts द्वारा किया गया है, जिसे Shakti Collective की मदद से India TV ने पुन: प्रकाशित किया है)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें फैक्ट चेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement