Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. फैक्ट चेक
  3. Fact Check: धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा में लगे 'औरंगजेब जिंदाबाद' के नारे? गलत है दावा

Fact Check: धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा में लगे 'औरंगजेब जिंदाबाद' के नारे? गलत है दावा

Fact Check: फैक्ट चेक में पाया गया है कि वारल वीडियो महाराष्ट्र का है, जहां प्रचार के दौरान औरंगाबाद मध्य से चुनाव लड़ रहे जावेद कुरैशी के समर्थकों ने नारे लगाए थे।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Nov 27, 2024 11:51 IST, Updated : Nov 27, 2024 11:51 IST
Fact Check
Image Source : SCREENSHOT फैक्ट चेक।

Originally Fact Checked by BOOM: कथावाचक और बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री की 'हिंदू एकता पदयात्रा' के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है। इस वीडियो को शेयर करते हुए यूजर दावा कर रहे हैं कि धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा के दौरान मुगल शासक औरंगजेब की तस्वीर के साथ नारे लगाए गए।

फैक्ट चेक में पाया गया कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है। यह वीडियो महाराष्ट्र के औरंगाबाद की एक चुनावी रैली का है। औरंगाबाद मध्य से चुनाव लड़ रहे जावेद कुरैशी के समर्थकों ने चुनावी रोड शो के दौरान नारे लगाए थे।

कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री 21 नवंबर से 'हिंदू एकता पदयात्रा' पर हैं। यह पदयात्रा 29 नवंबर तक चलेगी। इस दौरान वह मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम से ओरछा तक 160 किमी की दूरी तय करेंगे।

सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक वेरिफाइड यूजर ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री जी के पदयात्रा को मुसलमानों ने औरंगजेब की फोटो दिखाकर नारे लगाए औरंगजेब तेरा बाप औरंगजेब तेरा बाप। हिंदुओं ने बड़ी शांति का परिचय दिया। आप खुद वीडियो देखिए कि दंगा करने के लिए कितना उकसाया गया लेकिन हिंदू चुपचाप पदयात्रा में चलते रहे।' (पोस्ट का आर्काइव लिंक)

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर भी यह वीडियो इसी दावे के साथ वायरल है। (पोस्ट का आर्काइव लिंक)

Fact Check

Image Source : SCREENSHOT
फैक्ट चेक।

फैक्ट चेक: वायरल वीडियो महाराष्ट्र चुनाव के दौरान का

जब हमने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए जब इसके अलग-अलग कीफ्रेम को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें जावेद कुरैशी नाम के फेसबुक अकाउंट पर 18 नवंबर 2024 को अपलोड किया गया यह वीडियो मिला।

इसका कैप्शन था, 'औरंगाबाद मध्य से वंचित के उम्मीदवार जावेद कुरैशी की रैली में आमने सामने प्रदीप जायसवाल से भिड़े। औरंगजेब (rh) फोटो दिखाकर जिंदाबाद के नारे लगाए।' इससे पुष्टि हुई कि यह वीडियो धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा शुरू होने से पहले से इंटरनेट पर मौजूद है।

इसके बाद जब हमने इस वीडियो को गौर से देखा तो इसमें एक तरफ कुछ लोग टीपू सुल्तान और औरंगजेब की तस्वीर के साथ नारे लगा रहे हैं, जबकि दूसरी तरफ खड़े लोग 'छत्रपति शिवाजी महाराज की जय' का नारा लगा रहे हैं।

इसके अलावा कुछ लोगों ने 'वोट फॉर जावेद कुरैशी' की तख्ती अपने हाथों में पकड़ी हुई है। साथ ही दूसरी ओर चल रही गाड़ियों पर शिवसेना (शिंदे गुट) और भाजपा का झंडा लगा हुआ है।

Fact Check

Image Source : SCREENSHOT
फैक्ट चेक।

हमने इससे जुड़े कीवर्ड को गूगल पर सर्च किया तो हमें Aurangabad Updates नाम के एक यूट्यूब चैनल पर इससे जुड़ा एक वीडियो मिला। इस वीडियो की हेडिंग थी, 'औरंगाबाद मध्य: जावेद कुरैशी के बाइक रैली में कार्यकर्ता औरंगजेब का फोटो लेकर पहुंचे, लगाए जिंदाबाद के नारे।' इस वीडियो में भी लोगों के हाथों में औरंगजेब और टीपू सुल्तान की तस्वीर वाली तख्ती को देखा जा सकता है।

हाल ही में संपन्न हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में औरंगाबाद (मध्य) से शिवसेना (शिंदे) से प्रदीप शिवनारायण जायसवाल ने 8000 से अधिक वोटों से जीत दर्ज की। जबकि प्रकाश आंबेडकर की पार्टी वंचित बहुजन अघाड़ी से उम्मीदवार मोहम्मद जावेद कुरैशी चौथे स्थान पर रहे।

विधायक ने की पुष्टि

वीडियो की पुष्टि के लिए औरंगाबाद (मध्य) से नवनिर्वाचित विधायक प्रदीप शिवनारायण जायसवाल से संपर्क किया गया। उन्होंने कहा, "यह वीडियो औरंगाबाद में हमारे ही एक रोड शो का है। रोड के एक तरफ मेरे समर्थक हैं, जबकि दूसरी तरफ जावेद कुरैशी के समर्थक हैं।"

उन्होंने आगे कहा, "औरंगजेब और टीपू सुल्तान की तख्ती पकड़े जावेद के ही समर्थक है. हमलोग छत्रपति शिवाजी महराज को मानने वाले लोग हैं। हम छत्रपति शिवाजी महाराज की जय का नारा लगा रहे थे और वो लोग औरंगजेब जिंदाबाद का नारा लगा रहे थे। इसमें कोई अप्रिय घटना नहीं हुई थी। हम लोग शांतिपूर्वक वहां से निकल गए थे।" प्रदीप शिवनारायण जायसवाल ने यह भी पुष्टि की कि इस मामले में पुलिस से कोई शिकायत नहीं की गई थी।

क्या दावा किया गया: धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा के दौरान मुसलमानों द्वारा 'औरंगजेब जिंदाबाद' और 'औरंगजेब तेरा बाप' के नारे लगाए गए।

किसने दावा किया: सोशल मीडिया यूजर्स 

फैक्ट चेक में क्या निकला: झूठ

(Disclaimer: यह फैक्ट चेक मूल रूप से BOOM द्वारा किया गया है, जिसे Shakti Collective की मदद से India TV ने पुन: प्रकाशित किया है)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें फैक्ट चेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement