सोशल मीडिया के जमाने में कब कौन सी चीज कैसे वायरल हो जाए? इसका किसी को कुछ पता नहीं है। ऐसे ही वीडियो के बीच अब फेक न्यूज भी जमकर वायरल हो रहीं हैं। इन फेक न्यूज को ज्यादा से ज्यादा शेयर भी किया जा रहा है। ऐसी ही फेक न्यूज से आपको सावधान करने के लिए हम लेकर आते हैं India Tv Fact Check। अभी जो फेक खबर आग की तरह सोशल मीडिया पर फैल रही है वो पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर जावेद मियांदाद का एक पुराना बयान है, जो अब सोशल मीडिया पर बेहद वायरल हो गया है। जब इंडिया टीवी ने इस दावे का फैक्ट चेक किया तो पाया कि सोशल मीडिया में किया जा रहा दावा भ्रामक है।
दरअसल, पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर जावेद मियांदाद द्वारा दिया गया एक विवादास्पद बयान इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने भारतीय टीम से एशिया कप टूर्नामेंट के लिए उनके देश का दौरा करने का आग्रह किया है। ये इस भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि यह एक हालिया बयान है। भारतीय पक्ष द्वारा उठाई गई सुरक्षा चिंताओं के जवाब में, उन्होंने तब जवाब दिया था, "मौत तब आएगी जब आएगी।"
भारत द्वारा सुरक्षा चिंताओं के कारण पाकिस्तान का दौरा करने पर आपत्ति जताए जाने के बाद, वनडे टूर्नामेंट के 2023 की संयुक्त मेजबानी पाकिस्तान और श्रीलंका द्वारा की गई थी। वायरल हो रहा पोस्ट एक पोस्ट का स्क्रीनशॉट है, जिसमें लिखा है, "जावेद मियांदाद ने भारत से इस साल सितंबर में पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप में हिस्सा लेने का आग्रह किया है। सुरक्षा को लेकर कोई चिंता नहीं होनी चाहिए। हमारा मानना है कि मौत तब आएगी, जब उसका भाग्य तय होगा(death will come when it is destined)। उन्हें जरूर आना चाहिए, जावेदन ने कहा।"
जब हमने वायरल बयान के साथ कीवर्ड सर्च किया तो पाया कि यह विवादित बयान पाकिस्तानी क्रिकेटर जावेद मियांदाद का हालिया बयान नहीं था। यह विवादास्पद बयान अप्रैल 2023 का है, जो 2023 एशिया कप से पहले का है, जिसे शुरू में सितंबर 2023 में पूरी तरह से पाकिस्तान द्वारा होस्ट किया जाना था। यह पोस्ट एक्स हैंडल पर स्टार्टअप पाकिस्तान (@PakStartup) द्वारा पोस्ट किया गया था। इस पोस्ट को अब एक्स पर कई अकाउंट से शेयर किया जा रहा है। वायरल पोस्ट के स्क्रीनशॉट में, हम नीचे दी गई तारीख 14 अप्रैल 2023 को देख सकते हैं।
फैक्ट चेक में क्या निकला?
India tv की ओर से किए गए फैक्ट चेक में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर जावेद मियांदाद का एक विवादास्पद बयान भ्रामक निकला, जो हालिया नहीं बल्कि साल 2023 का है।