Sunday, March 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. फैक्ट चेक
  3. Fact Check: क्या चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद दिल्ली मेट्रो का किराया बढ़ा है? जानिए क्या है वायरल दावे की सच

Fact Check: क्या चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद दिल्ली मेट्रो का किराया बढ़ा है? जानिए क्या है वायरल दावे की सच

Fact Check: सोशल मीडिया पर एक पोस्ट बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल पोस्ट में दावा किया गया है कि भाजपा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत के बाद दिल्ली मेट्रो के किराए को बढ़ा दिया है। आइए इस वायरल दावे की सच्चाई को जानते हैं।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Feb 23, 2025 17:17 IST, Updated : Feb 23, 2025 17:19 IST
फैक्ट चेक
Image Source : SOCIAL MEDIA फैक्ट चेक

Fact Check: आए दिन सोशल मीडिया पर कोई न कोई वीडियो या फोटो वायरल होती रहती हैं। इनमें से कई का तो सच्चाई से दूर-दर तक नाता नहीं होता। या यूं कहें कि पोस्ट और वीडियो को गलत या भ्रामक दावे से वायरल किया जाता है। ऐसे ही सोशल मीडिया पर एक ग्राफ़िक वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि राष्ट्रीय राजधानी में भारतीय जनता पार्टी के सत्ता में आने के बाद दिल्ली मेट्रो का किराया बढ़ा दिया गया है। हालांकि, जब हमने इस दावे की जांच की तो सच कुछ और ही निकला।

हाल में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में बीजेपी ने 70 सदस्यीय विधानसभा में 48 सीटें जीतकर शानदार जीत दर्ज की। जबकि आम आदमी पार्टी के खाते में केवल 22 सीटें आईं। वही, कांग्रेस अपना खाता खोलने में एक बार फिर असफल रही। 

क्या हो रहा वायरल?

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट आग की तरह वायरल है। वायरल में पोस्ट में दावा किया गया कि बीजेपी ने दिल्ली की सत्ता में आने के बाद दिल्ली मेट्रो का किराया बढ़ा दिया है। पोस्ट सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर वायरल है।  @bansaldeepak19 नाम के एक एक्स यूजर ने ग्राफिक पोस्ट करते हुए दावा किया कि दिल्ली मेट्रो का किराया बढ़ा दिया गया है। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "दिल्ली में आफत शुरू हो गई है, बीजेपी ने मेट्रो का किराया बढ़ा दिया है। नई दिल्ली सरकार की तरफ से एक नई सौगात।" एक अन्य फेसबुक यूजर ने 13 फरवरी 2025 को एक पोस्ट में दावा किया, "भाजपा सरकार बनते ही भाजपा ने दिल्ली की जनता को तोहफा दिया, दिल्ली मेट्रो का किराया 50% बढ़ा दिया गया।"

वायरल पोस्ट

Image Source : SCREENSHOT
वायरल पोस्ट

कैसे पता लगी सच्चाई?

सोशल मीडिया पर यह पोस्ट बेहद तेज गति से फैल रहा था, तो हमने दावे की जांच करने का फैसला किया। जब हमने दावे की जांच करने के लिए,  प्रासंगिक कीवर्ड का उपयोग करके सर्च की तो 2025 के दिल्ली विधानसभा चुनावों के बाद दिल्ली मेट्रो के किराए में वृद्धि की पुष्टि करने वाली कोई विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं मिली। इसके अलावा, हमने ग्राफिक पर Google लेंस का उपयोग करके एक रिवर्स इमेज सर्च किया, तो हमें 10 अक्टूबर, 2017 की नवभारत टाइम्स की एक रिपोर्ट मिली, जिसमें वही ग्राफिक (आर्काइव) दिखाया गया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रयासों के बावजूद, दिल्ली मेट्रो बोर्ड ने किराए में बढ़ोतरी की। नए किराए उसी दिन लागू किए गए, जिसमें 0-2 किमी की दूरी के लिए कोई बदलाव नहीं किया गया, 2-5 किमी के लिए 5 रुपये की बढ़ोतरी की गई और लंबी दूरी के लिए 10 रुपये की बढ़ोतरी की गई।

फैक्ट चेक

Image Source : SCREENSHOT
फैक्ट चेक

हमें अक्टूबर 2017 की कई और मीडिया रिपोर्टें भी मिलीं जिनमें दिल्ली मेट्रो के किराए में वृद्धि के मुद्दे पर चर्चा की गई थी। इसके अलावा, हमें दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) द्वारा 12 फरवरी, 2025 को पोस्ट किया गया एक एक्स पोस्ट मिला, जिसमें स्पष्ट किया गया है कि किराए में कोई संशोधन या वृद्धि नहीं की गई है। DMRC ने कहा कि किराए में संशोधन केवल एक स्वतंत्र किराया निर्धारण समिति द्वारा किया जा सकता है जिसे सरकार द्वारा नामित किया जाता है। 

डीएमआरसी ने कहा, "यह कुछ सोशल मीडिया पोस्ट के संदर्भ में है, जिसमें दावा किया गया है कि दिल्ली मेट्रो के किराए में संशोधन किया गया है। दिल्ली मेट्रो के किराए में संशोधन केवल एक स्वतंत्र किराया निर्धारण समिति द्वारा किया जा सकता है, जिसे सरकार द्वारा नामित किया जाता है। वर्तमान में किसी भी किराया निर्धारण समिति के गठन का कोई प्रस्ताव नहीं है।" 

इंडियी टीवी फैक्ट चेक 

इंडिया टीवी द्वारा किए गए एक फैक्ट चेक से पुष्टि हुई है कि वायरल हो रहा दावा फर्जी है और दिल्ली में बीजेपी की जीत के बाद मेट्रो का किराया नहीं बढ़ाया गया है। दिल्ली मेट्रो ने खुद इस दावे का खंडन किया है। ऐसे में लोगों को सलाह दी जाती है कि वे ऐसी खबरों से सावधान रहें और सोशल मीडिया पर प्रसारित ऐसे भ्रामक दावों पर विश्वास न करें।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें फैक्ट चेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement