Sunday, March 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. फैक्ट चेक
  3. Fact Check: काशी विश्वनाथ मंदिर और महाकुंभ मेले में नहीं गए बिल गेट्स, गलत है सोशल मीडिया पर वायरल दावा

Fact Check: काशी विश्वनाथ मंदिर और महाकुंभ मेले में नहीं गए बिल गेट्स, गलत है सोशल मीडिया पर वायरल दावा

Fact Check: सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में दावा किया गया कि बिल गेट्स ने काशी विश्वनाथ मंदिर का दौरा किया, लेकिन फैक्ट चेक में दावा फर्जी साबित हुआ और बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन ने भी इसे गलत बताया।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : Jan 18, 2025 7:42 IST, Updated : Jan 18, 2025 9:04 IST
फैक्ट चेक।
Image Source : PTI फैक्ट चेक।

Originally Fact Checked by PTI: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक और पूर्व सीईओ बिल गेट्स ने वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर का दौरा किया। कुछ यूजर्स इस वीडियो को प्रयागराज के महाकुंभ मेले से भी जोड़कर शेयर कर रहे हैं। हालांकि, पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क की जांच में यह दावा गलत साबित हुआ। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि वीडियो में दिखाई दे रहा व्यक्ति बिल गेट्स नहीं है। बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के मीडिया विभाग ने भी वायरल दावे को गलत बताया है।

दावा:

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक यूजर ने वायरल वीडियो को शेयर करते दावा किया, 'दुनिया के सबसे अमीर आदमी बिल गेट्स बाबा काशी विश्वनाथ की शरण में पहुंचे।' इस पोस्ट को अब तक 950k से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और कई यूजर्स इसे सच मानकर लाइक, कमेंट और शेयर कर रहे हैं। पोस्ट का लिंक, आर्काइव लिंक और स्क्रीनशॉट यहां देखें।

Fact Check, Bill Gates Fact Check, Mahakumbh 2025

Image Source : PTI
​फैक्ट चेक।

सोशल मीडिया पर एक अन्य यूजर ने इस वीडियो को महाकुंभ मेले से जोड़ते हुए शेयर किया और लिखा, 'प्रौद्योगिकी और आध्यात्म महाकुंभ मेला 2025 में बिल गेट्स' पोस्ट का लिंक, आर्काइव लिंक और स्क्रीनशॉट यहां देखें।

Fact Check, Bill Gates Fact Check, Mahakumbh 2025

Image Source : PTI
फैक्ट चेक।

पड़ताल:

वायरल दावे की पुष्टि के लिए डेस्क ने सबसे पहले संबंधित कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया। इस दौरान हमें ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ की वेबसाइट पर वायरल वीडियो से जुड़ी एक रिपोर्ट मिली। इसमें बताया गया कि वीडियो में दिख रहा व्यक्ति बिल गेट्स नहीं है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह वीडियो पुराना है और दिसंबर 2024 से इंटरनेट पर उपलब्ध है। पूरी रिपोर्ट यहां पढ़ें।

जांच को आगे बढ़ाते हुए डेस्क ने वीडियो के 'की-फ्रेम्स' को गूगल लेंस के जरिए रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें दिसंबर 2024 में कई यूट्यूब चैनल पर यह वीडियो मिला, जिसमें दावा किया गया था कि बिल गेट्स बनारस आए थे। चूंकि महाकुंभ मेला 13 जनवरी 2025 को शुरू हुआ था, इसलिए एक बात तो साफ है कि यह वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं है। इन वीडियो का यहां, यहां और यहां क्लिक कर देखें।

Fact Check, Bill Gates Fact Check, Mahakumbh 2025

Image Source : PTI
फैक्ट चेक।

जांच के दौरान, डेस्क ने वायरल वीडियो में दिख रहे मंदिर को गूगल मैप की मदद से जियोलोकेट किया और पाया कि वीडियो में दिख रहा यह मंदिर वाराणसी के मणिकर्णिका घाट का है।

Fact Check, Bill Gates Fact Check, Mahakumbh 2025

Image Source : PTI
फैक्ट चेक।

जांच को आगे बढ़ाते हुए डेस्क ने बिल गेट्स के सोशल मीडिया हैंडल को भी खंगाला, लेकिन उनकी हाल की भारत यात्रा से जुड़ी ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली। गेट्स नोट्स डॉट कॉम के मुताबिक, बिल गेट्स आखिरी बार मार्च 2024 में भारत आए थे और उस समय उन्होंने भारत यात्रा के अपने अनुभव के बारे में एक ब्लॉग भी लिखा था। पूरा ब्लॉग यहां क्लिक कर पढ़ें।

पड़ताल के अंत में डेस्क ने ‘बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन’ से ईमेल के जरिये संपर्क किया। उनके मीडिया विभाग ने ईमेल के जवाब में पीटीआई फैक्ट चेक को बताया, ‘वायरल दावा फर्जी है’। हमारी अब तक की जांच से यह स्पष्ट है कि वायरल वीडियो में दिख रहा शख्स बिल गेट्स नहीं है। ‘मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन’ के मीडिया विभाग ने भी वायरल दावे को गलत बताया।

दावा

बिल गेट्स ने काशी विश्वनाथ मंदिर का दौरा किया।

तथ्य

PTI फैक्ट चेक डेस्क की जांच में वायरल दावा फर्जी साबित हुआ।

निष्कर्ष

वायरल वीडियो में दिख रहा व्यक्ति बिल गेट्स नहीं हैं। ‘मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन’ के मीडिया विभाग ने भी वायरल दावे को गलत बताया।

(Disclaimer: यह फैक्ट चेक मूल रूप से PTI News द्वारा किया गया है, जिसे Shakti Collective की मदद से India TV ने पुन: प्रकाशित किया है)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें फैक्ट चेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement