बहराइच में हुई हिंसा के दौरान एक युवक रामगोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पीड़ित परिवार से सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुलाकात कर कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था। इसके बाद गुरुवार की शाम इस घटना के दो आरोपियों मोहम्मद सरफराज और मोहम्मद तालिब का यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर किया। इस एनकाउंटर को लेकर सोशल मीडिया पर एक दावा किया जा रहा है, जिसमें कहा जा रहा है कि इस एनकाउंटर में यूपी एसटीएफ ने सरफराज और तालिब को मार दिया है। हालांकि यह दावा पूरी तरह गलत है। दरअसल सरफराज और तालिब इस एनकाउंटर में घायल हुए हैं और दोनों के पैर में गोली लगी है। हमने जब इस दावे की पड़ताल की तो पाया कि यह दावा पूरी तरह से फर्जी है।
वायरल पोस्ट में क्या दावा किया जा रहा है?
एक फेसबुक यूजर संतोष सिंह राजपूत ने दावा किया कि यूपी एसटीएफ ने मोहम्मद सरफराज और मोहम्मद तालिब का एनकाउंटर कर मार दिया है। दो तस्वीरों को पोस्ट करते हुए संतोष सिंह राजपूत ने लिखा, बहराइच स्व. रामगोपाल मिश्रा की नृशंस हत्या करने वाले दोनों अपराधियों को मिट्टी में मिलाया गया। नेपाल भागने की फिराक में थे, मोहम्मद सरफराज और मोहम्मद तालिब, एसटीएफ ने किया ढेर। इस तरह के कई पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि दोनों आरोपियों को पुलिस ने मार गिराया है।
फैक्ट में में ये जानकारी आई सामने
इस वायरल दावे की जांच करने के दौरान हमने इंडिया टीवी की वेबसाइट को खंगाला तो पाया कि 17 अक्तूबर को एक खबर प्रकाशित की गई है। इस खबर में बताया गया है कि बहराइच के महाराजगंज कस्बे में प्रतिमा विसर्जन के दौरान जब हिंसा हुई और गोली चली तो उसमें रामगोपाल मिश्रा की हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं नानापार क्षेत्र में पुलिस ने सरफराज और तालिब का एनकाउंटर किया है, जिसमें दोनों घायल हो गए हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से हत्या में प्रयोग दोनाली और एक तमंचा बरामद किया है। दोनों आरोपी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में हैं। इंडिया टीवी की इस खबर में दोनों आरोपियों का वीडियों भी डाला गया है।
{embedvidgyor:2024/10/ecarbo09