Monday, December 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. फैक्ट चेक
  3. Fact Check: राहुल गांधी ने कही संविधान को खत्म करने की बात? जानें क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई

Fact Check: राहुल गांधी ने कही संविधान को खत्म करने की बात? जानें क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई

राहुल गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें वह सत्ता में आने पर संविधान को खत्म करने की बात करते नजर आ रहे हैं। फैक्ट चेक में वायरल वीडियो में किया गया दावा गलत पाया गया है।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : May 11, 2024 8:34 IST, Updated : May 11, 2024 8:38 IST
Rahul Gandhi, Rahul Gandhi Fact Check, Rahul Gandhi Constitution - India TV Hindi
Image Source : SCREENGRAB राहुल गांधी का क्लिप्ड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Original Fact Check by Factly | 2024 के आम चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक वीडियो (यहां और यहां) सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं कि 'अगर हमारी सरकार सत्ता में आई, तो हम संविधान को खत्म कर देंगे।' आइए, जानते हैं क्या है इस वायरल वीडियो की सच्चाई।

आर्काइव की गई पोस्ट को आप यहां देख सकते हैं।

वायरल वीडियो से निकाले गए कीफ्रेम्स की रिवर्स इमेज सर्च से हमें पूरा वीडियो (यहां और यहां) मिला, जिसे 29 अप्रैल 2024 को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर लाइव-स्ट्रीम किया गया था।

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक सार्वजनिक सभा में बोलते हुए राहुल गांधी ने (13.17 पर) कहा, 'बीजेपी नेताओं ने, एक नहीं, बल्कि कई लोगों ने कहा है कि अगर हमारी सरकार बनी, तो इस बार हम संविधान को खत्म कर देंगे।' इससे पता चलता है कि राहुल गांधी के भाषण को ऐसे क्लिप किया गया है जैसे कि वह कह रहे हों कि कांग्रेस पार्टी संविधान को खत्म करने की योजना बना रही है।

Fact Check, Fact Check Rahul Gandhi, Rahul Gandhi Fact Check

Image Source : FACTLY
कांग्रेस ने राहुल गांधी के भाषण की हाइलाइट्स को शेयर किया था।

इसके अलावा उन्होंने अपने भाषण में कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव लोकतंत्र, आरक्षण, संविधान और गरीबों के अधिकारों को बचाने की लड़ाई बन गया है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कांग्रेस पार्टी बीजेपी से संविधान की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है।

दावा: राहुल गांधी ने कहा कि सरकार बनने के बाद कांग्रेस संविधान खत्म कर देगी।

तथ्य: वायरल वीडियो क्लिप्ड है। पूरे वीडियो में राहुल गांधी संविधान को खत्म करने या उसमें बदलाव को लेकर बीजेपी के नेताओं के द्वारा की गई टिप्पणियों के बारे में बोल रहे थे। इसलिए, पोस्ट में किया गया दावा गलत है।

Rahul Gandhi, Rahul Gandhi Fact Check, Rahul Gandhi Constitution

Image Source : SCREENSHOT BY FACTLY
राहुल गांधी का भाषण बिलासपुर में हुई रैली का है।

कुल मिलाकर राहुल गांधी का एक क्लिप किया हुआ वीडियो यूं साझा किया जा रहा है जैसे कि वह संविधान को खत्म करने की कांग्रेस की योजना के बारे में बात कर रहे हों।

(Disclaimer: यह फैक्ट चेक मूल रूप से Factly द्वारा किया गया है, जिसे Shakti Collective की मदद से India TV ने पुन: प्रकाशित किया है)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें फैक्ट चेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement