सोशल मीडिया साइट पर आए दिन कई वीडियो और पोस्ट वायरल होते रहते हैं। कई वीडियो फर्जी और कई असली होते हैं। ऐसे में एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया साइट पर फिर वायरल ह रहा है। सोशल मीडिया पर इस बार जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें एक आदमी विक्की कौशल की फिल्म "बैड न्यूज" के गाने "तौबा तौबा" पर डांस कर रहा है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि यह व्यक्ति श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन हैं। लेकिन जब इंडिया टीवी ने इस खबर की जांच की तो हमने पाया कि सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा पूरी तरह गलत है। दरअसल वीडियो में डांस कर रहा शख्स मुथैया मुरलीधरन नहीं बल्कि कोरियोग्राफर किरण जे हैं।
सोशल मीडिया पर क्या किया जा रहा दावा?
दरअसल फेसबुक पर यूजर देव कुमार झा ने 31 जुलाई को एक पोस्ट शेयर किया है। वीडियो पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "विश्वास करना मुश्किल है,कि ये वही श्रीलंका वाले मुथैया मुरलीधरन है,जो अपने फिरकी से बल्लेबाजों को नचातें थे, अब खुद नाच रहे और नाचे भी तो गजब के।"
वायरल पोस्ट की पड़ताल
वायरल दावे की जब इंडिया टीवी ने पडताल की तो हमने पाया कि किरण जे नाम के कोरियोग्राफर के इंस्टाग्राम पर इसी वीडियो को 22 जुलाई 2022 को अपलोड किया गया है। साथ में उन्होंने लिखा है, "इस वाइब से उबर नहीं पा रहा हूं, इस यादगार दिन के लिए बैंगलुरू को बहुत-बहुत धन्यवाद। ढेर सारा प्यार।" वहीं किरण जे के यूट्यूब चैनल पर भी 25 जुलाई को वीडियो अपलोड किया गया है। किरण के इसी बेंगलुरू वर्कशॉप का एक वीडियो फेसबुक अकाउंट पर भी इसे अपलोड किया गया है। बता दें कि किरण जोपले एक चर्चित कोरियोग्राफर हैं।