नए साल का स्वागत देशभर में गाजे-बाजे के साथ किया गया। इस दौरान एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल होने लगा। इस वीडियो में एक शख्स जबरदस्त डांस करता दिख रहा है, जिसे लेकर यह दावा किया जा रहा है कि वायरल हो रहा वीडियो झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का है, जिसमें वह लड़के और लड़कियों के साथ डांस करते दिख रहे हैं। हालांकि इंडिया टीवी ने जब इस वीडियो की पड़ताल की तो हमने पाया कि इस वीडियो को फर्जी दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। दरअसल वीडियो में जो शख्स डांस करता दिख रहा है वह झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन नहीं हैं, बल्कि उनका हमशक्ल यानी डबल रोल है जो बिल्कुल हेमंत सोरेन जैसा दिखता है।
क्या दावा हो रहा वायरल
दरअसल एक डांस वीडियो इंटरनेट पर तेजी से इन दिनों वायरल हो रहा है। इस वीडियो के बैकग्राउंड में 'कौन कलर की साड़ी पहनी हो' गाना चल रहा है। वहीं इस वीडियो में जो शख्स डांस कर रहा है उसे लेकर यूजर्स का दावा है कि वह हेमंत सोरेन है। अलग-अलग यूजर्स द्वारा सोशल मीडिया पर इसे लेकर पोस्ट शेयर किया गया। एक यूजर Sensei Kraken Zero ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, 'झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन एक प्रशिक्षित डांसर की तरह डांस कर रहे हैं।' वहीं एक दूसरे यूजर खांटी_झारखंडी ने लिखा, 'पिछले कार्यकाल में रोजगार की बौछार करने के बाद #JSSC और #JPSC की कैलेंडर जारी कर अपने वायदे को पूरा करने के पश्चात खुशी जाहिर करते हुए, हिम्मत वाली सरकार।' स्टूडेंट फाइटर नाम के एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "2024 के अंतिम दिन हेमंत सोरेन नागपुरी गीत में थिरकते हुए।'
फैक्ट चेक में क्या जानकारी सामने आई
दरअसल इस वीडियो की जब हमने पड़ताल की तो हमने पाया कि वायरल वीडियो में डांस कर रहा शख्स हेमंत सोरेन नहीं हैं, बल्कि उनके जैसा ही दिखने वाला उनका एक समर्थक है, जो रांची और झारखंड में काफी प्रसिद्ध है। वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स का नाम मुन्ना लोहरा है। मुन्ना लोहरा की सीएम हेमंत सोरेन से भी मुलाकात हो चुकी है। हेमंत सोरेन ने मुन्ना लोहरा के साथ अपनी तस्वीर को एक्स और फेसबुक पर शेयर किया था। इस पोस्ट को शेयर करते हुए हेमंत सोरेन ने लिखा, 'एक हेमन्त की दूसरे हेमन्त से मुलाकात। रंगमंच के सधे हुए कलाकार श्री मुन्ना लोहरा एवं उनके परिवार से मुलाकात एवं लंबी बातचीत हुई।
वहीं जब हमने संबंधित कीवर्ड्स से गूगल पर सर्च किया तो हमें अन्य जानकारियां मिली। नवभारत टाइम्स द्वारा इसपर लेख भी प्रकाशित किया गया है, जिसमें यह बताया गया है कि वायरल वीडियो में डांस कर रहा शख्स हेमंत सोरेन नहीं हैं, बल्कि उनका हमशक्ल मुन्ना लोहरा है, जो बिल्कुल हेमंत सोरेन की तरह लुक रखे हुए हैं। हेमंत सोरेन की तरह ड्रेस, चश्मा, गमछा रखने का अंदाज, लंबे बाल और हल्की सफेद दाढ़ी-बाल के कारण वह बिल्कुल हेमंत सोरेन जैसे दिख रहे हैं।