Thursday, November 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. फैक्ट चेक
  3. Fact Check: क्या हेमंत सोरेन ने की 'मुफ्त कफन' बांटने की घोषणा? नहीं, वीडियो पुराना है

Fact Check: क्या हेमंत सोरेन ने की 'मुफ्त कफन' बांटने की घोषणा? नहीं, वीडियो पुराना है

Fact Check: झारखंड में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। राज्य में 13 और 20 नवंबर को वोटिंग होनी है। इस बीच सोशल मीडिया पर हेमंत सोरेन का एक वीडियो जमकर शेयर किया जा रहा है।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Updated on: November 13, 2024 12:24 IST
वीडियो को चुनाव के संबंध में हेमंत सोरेन के हालिया घोषणा के रूप में शेयर किया जा रहा है। - India TV Hindi
Image Source : PTI वीडियो को चुनाव के संबंध में हेमंत सोरेन के हालिया घोषणा के रूप में शेयर किया जा रहा है। (सोर्स: एक्स/स्क्रीनशॉट)

Originally Fact Checked by Logically Facts: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर एक वीडियो को शेयर कर के दावा किया जा रहा है कि हेमंत सोरेन ने लोगों को मुफ्त में कफन देने की घोषणा की है। हालांकि, फैक्ट चेक में सामने आया है कि यह वीडियो हालिया नहीं है, बल्कि 2021 में कोरोना लॉकडाउन के दौरान का है। तब हेमंत सोरेन ने अंतिम संस्कार के लिए लोगों को मु्फ्त में कफन देने की घोषणा की थी।

दावा क्या है?

झारखंड में नवंबर 13 को होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह राज्य में मुफ़्त कफ़न देने की घोषणा करते हुए दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया यूज़र्स इसे आगामी चुनावों के संबंध में हेमंत सोरेन की एक हालिया घोषणा के रूप में शेयर कर रहे हैं।

एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक यूज़र ने वीडियो पोस्ट कर कैप्शन दिया, "मुख्यमंत्री जी झारखंड के लोगों को मु्फ्त में कफन देंगे, वाह रे मुख्यमंत्री जी। नये नये फ्रीबीस घोषणा की दौड़ मे आगे रहने के चक्कर मे, इस घोषणा का भावार्थ जानने की भी कोशिश नहीं की।" पोस्ट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें. ऐसे ही दावों वाले अन्य पोस्ट यहां, यहां और यहां देखें।

वायरल पोस्ट्स के स्क्रीनशॉट. (सोर्स: एक्स/स्क्रीनशॉट)

Image Source : INDIA TV
वायरल पोस्ट्स के स्क्रीनशॉट. (सोर्स: एक्स/स्क्रीनशॉट)

हालांकि, यह वीडियो हालिया नहीं है, बल्कि 2021 में कोरोना लॉकडाउन के दौरान का है, जब हेमंत सोरेन ने अंतिम संस्कार के लिए लोगों को मुफ्त में कफन देने की घोषणा की थी।

हमने सच का पता कैसे लगाया? 

हमने कीवर्ड्स के जरिये हेमंत सोरेन के वीडियो के बारे में खोज की, तो यह हमें मई 2021 की कई न्यूज़ रिपोर्टों में मिला, जिनमें बताया गया था कि कोरोना के कारण हो रही मौतों को देखते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री ने अंतिम संस्कार के लिए मुफ्त में कफन मुहैया कराने की घोषणा की है।

मई 25, 2021, को यूट्यूब पर शेयर किए गए ज़ी न्यूज़  के वीडियो में सोरेन का वायरल वीडियो मौजूद है, जिसमें बताया गया है कि झारखंड सरकार के इस फ़ैसले पर बीजेपी ने आलोचना की और कहा कि लोगों को मुफ़्त दवाइयां, वैक्सीन और राशन देने की बजाय सोरेन कफन उपलब्ध करा रहे हैं, जबकि सत्ताधारी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) ने इसपर पलटवार किया था। 

न्यूज़18 बिहार झारखंड, द न्यू इंडियन एक्सप्रेस, जनसत्ता समेत कई प्रमुख मीडिया आउटलेट्स ने मई 2021 में झारखंड सरकार द्वारा मुफ़्त कफ़न देने की घोषणा को अपनी रिपोर्टों में शामिल किया था. यह स्पष्ट है कि सोरेन ने यह घोषणा कोरोना की दूसरी लहर के दौरान की थी।

हिन्दुस्तान की 25 मई, 2021, की रिपोर्ट में झारखंड सरकार के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव के हवाले से लिखा है कि लॉकडाउन के कारण दुकानें बंद होने से लोगों को कफ़न खरीदने में मुश्किल का सामना करना पड़ रहा था। 

इसके अलावा, हालिया किसी भी रिपोर्ट में हमें हेमंत सोरेन का ऐसा कोई बयान नहीं मिला, जिसमें मुफ़्त कफ़न देने जैसे चुनावी वादे का ज़िक्र किया गया हो।

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा के घोषणा पत्र में भी ऐसी किसी घोषणा का कोई ज़िक्र नहीं है।

निर्णय

हमारी अब तक की जांच से यह स्पष्ट हो गया है कि वायरल वीडियो मई 2021 का है, और इसका झारखंड विधानसभा चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है। हेमंत सोरेन ने चुनावों को लेकर ऐसी कोई घोषणा नहीं की है।

रेफरेंस लिंक

ज़ी न्यूज़- Refutes

न्यूज़18 बिहार झारखंड- Refutes

झारखंड: सीएम हेमंत सोरेन ने सभी के लिए ‘मुफ़्त कफ़न’ की घोषणा की; भाजपा ने इसे अपरिपक्वता की पराकाष्ठा बताया- द न्यू इंडियन एक्सप्रेस- Refutes

झारखंड के सीएम ने दिया 'कफ़न' मुफ़्त देने का ऐलान - जनसत्ता- Refutes

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन बोले- सरकार मुफ़्त में मुहैया कराएगी कफ़न, बीजेपी हुई हमलावर तो झामुमो भी..- हिंदुस्तान- Refutes

हेमंत सोरेन- Refutes

(Disclaimer: यह फैक्ट चेक मूल रूप से Logically Facts द्वारा किया गया है, जिसे Shakti Collective की मदद से India TV ने पुन: प्रकाशित किया है)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें फैक्ट चेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement