Fact Check: आए दिन सोशल मीडिया पर न जाने कितने ही वीडियो, फोटोज वायरल होते रहते हैं। सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर ऐसे वायरल वीडियो की भरमार है, जिनका सच्चाई से कुछ भी लेना दना नहीं होता। ऐसे ही बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन से अलग होने की अफवाहों के बीच, ऐश्वर्या राय की लंदन बेस्डल बिजनेसमैन के साथ कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि एक्ट्रेस ने तलाक के बाद तस्वीरों में दिख रहे व्यक्ति से दोबारा शादी कर ली है।
क्या हो रहा है वायरल?
दरअसल, सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या राय की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें एक आदमी के साथ अभिनेत्री के बारे में दावा किया जा रहा है कि अभिनेत्री ने लंदन के एक व्यवसायी से शादी कर ली है। बॉलीवुड की लीडिंग लेडी नाम के एक फेसबुक यूजर ने तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, "ऐश्वर्या राय की लंदन के व्यवसायी से दूसरी शादी और फिर अभिषेक बच्चन से तलाक।"
एक अन्य यूजर ने लिखा, "चौंकाने वाला | ऐश्वर्या राय की लंदन के व्यवसायी से दूसरी शादी और फिर अभिषेक बच्चन से तलाक,...।"
कैसे पता लगी सच्चाई?
चूंकि तस्वीरें वायरल हो रही थीं, तो ऐसे में जब हमने हमने दावे की जांच तो सबसे पहले रिलेवेंट कीवर्ड के साथ इसे Google पर खोजा, लेकिन हमें ऐश्वर्या राय की ओर से इस तरह के किसी भी दावे की पुष्टि करने वाली कोई विश्वसनीय समाचार रिपोर्ट या सोशल मीडिया पोस्ट नहीं मिली। फिर हमने तस्वीरों में से एक के लिए रिवर्स इमेज सर्च किया, जो हमें सितंबर 2020 के वोग पत्रिका के एक लेख तक ले गया। लेख में वही तस्वीर थी, लेकिन अभिनेत्री के पति के साथ और यह 2016 की दिवाली की थी।
हमने एक अन्य फोटो की रिवर्स इमेज सर्च भी की और पाया कि मूल तस्वीर 2017 की है जब ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन सचिन तेंदुलकर की बायोपिक की स्क्रीनिंग में शामिल हुए थे।
फैक्ट चेक में निकला?
ऐश्वर्या राय की शादी लंदन के एक व्यवसायी से होने का दावा करने वाली तस्वीरें पूरी तरह से झूठी हैं। मूल तस्वीर को फोटो-एडिटिंग सॉफ्टवेयर का उपयोग करके अभिषेक बच्चन के चेहरे की जगह किसी अन्य व्यक्ति का चेहरा लगाकर संपादित किया गया था, ताकि यह भ्रामक कहानी बनाई जा सके। ऐसे में ऐसे में लोगों को सलाह दी जाती है कि वे ऐसी खबरों से सावधान रहें।