सोशल मीडिया पर आए दिन हजारों वीडियो या फोटो वायरल होते रहते हैं, लेकिन इनमें से कौन-सा सच है या कौन-सा झूठा या फर्जी, इसकी पहचान कर पाना सबके बस की बात नहीं होती। ऐसे में वे फर्जी खबरों के शिकार हो जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह का वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया कि अभिनेता ने कांग्रेस पार्टी के लिए लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वोट मांगे हैं।
क्या किया गया दावा?
कांग्रेस की प्रवक्ता सुजाता पाल ने एक वीडियो अपने ऑफिशियल अकाउंट पर शेयर किया, जिसमें दावा किया कि एक्टर रणवीर सिंह ने कांग्रेस के लिए वोट मांगा, इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'वोट फॉर न्याय, वोट फॉर कांग्रेस'
वीडियो में एक्टर कहते हुए दिख रहे हैं कि मोदी जी का पर्पज यही है उनका उद्देश्य यही था कि वो सेलिब्रेट करें हमारे दुखी हुए जीवन और डर को, हमारी बेरोजगारी को, हमारी बेरोजगारी को क्योंकि हम अन्याय काल की ओर ऐसे बढ़ रहे हैं, इतनी स्पीड से बढ़ रहे हैं, पर हमें अपने विकास, हमारे न्याय को मांगना कभी नहीं भूलना चाहिए इसलिए सोचो और वोट दो, इसके बाद कांग्रेस के लिए वोट करने की अपील लिख कर आती है।
क्या निकला हमारी पड़ताल में?
एक्टर का यह वीडियो 16 अप्रैल को जारी किया गया था, जब रणवीर सिंह वाराणसी गए थे, इसलिए हमें यह गूगल पर आसानी से मिल गया। हमने इस वीडियो को पूरा सुना और पाया कि एक्टर ने काशी में पीएम मोदी के कामों को लेकर उनकी सराहना की है न कि किसी भी पार्टी के लिए वोट की अपील। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा कि इसके साथ छेड़छाड़ की गई, वीओ की लिप्सिंग एक्टर के बोलने के अंदाज से एकदम अलग है। ऐसा लग रहा कि इस वीडियो में एआई की मदद से वॉइस क्लोनिंग की गई है।
निष्कर्ष
सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा कि एक्टर रणवीर सिंह ने कांग्रेस के लिए वोट मांगा है, हमारी पड़ताल में यह पूरी तरह फर्जी पाया गया।
ये भी पढ़ें: