Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. फैक्ट चेक
  3. Fact Check: BJP के अन्नामलाई को एक बूथ पर मिला सिर्फ 1 वोट? जानें वायरल तस्वीर का सच

Fact Check: BJP के अन्नामलाई को एक बूथ पर मिला सिर्फ 1 वोट? जानें वायरल तस्वीर का सच

BOOM ने जब वायरल तस्वीर की पड़ताल की तो पाया कि दावा झूठा है। वायरल तस्वीर को एडिट किया गया है क्योंकि मूल तस्वीर में यह संख्या 101 है।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : Jun 06, 2024 9:58 IST, Updated : Jun 06, 2024 10:00 IST
Fact Check, Fact Check Annamalai, Anamalai Fact Check
Image Source : SCREENSHOT फैक्ट चेक में वायरल दावा फर्जी पाया गया।

Original Fact Check by BOOM: सोशल मीडिया पर तमिलनाडु की कोयंबटूर लोकसभा सीट पर वोटों की गिनती वाली एक लिस्ट की तस्वीर वायरल है। सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को लेकर दावा किया जा रहा है कि तमिलनाडु बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलाई को किसी एक बूथ पर केवल एक वोट मिला है।  BOOM ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीर को एडिट किया गया है क्योंकि मूल तस्वीर में के. अन्नामलाई को CU नंबर 'BCUAF23809' के माध्यम से उक्त बूथ पर मिले वोटों की संख्या 101 है।

वायरल लिस्ट में दी गई जानकारी तमिल भाषा में है और उस पर 'प्रथम मतगणना विवरण' के साथ दिनांक 4 जून 2024 लिखा है। लिस्ट में कोयंबटूर लोकसभा सीट पर प्रत्याशियों के नाम के साथ विभिन्न बूथ पर मिले उनके कुल मतों को दर्शाया गया है। लिस्ट में सीयू नंबर 'BCUAF23809' पर अन्नामलाई को 1, रामचंद्रन को 24 और गणपति राजकुमार तो 269 वोट मिले दिखाए गए हैं। 

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 4 जून को नतीजे जारी हुए थे। कोयंबटूर लोकसभा सीट पर BJP से के. अन्नामलाई DMK से गणपति पी. राजकुमार और AIADMK से सिंगाई जी. रामचंद्रन चुनाव लड़ रहे थे। अन्नामलाई कर्नाटक कैडर के पूर्व IPS अधिकारी रहे हैं। अपने पद से इस्तीफा देने के बाद 2020 में उन्होंने बीजेपी ज्वाइन की थी। कांग्रेस के केरल प्रदेश सेवादल ने अपने X अकाउंट पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'अन्नामलाई को तमिलनाडु के एक बूथ में 1 वोट मिला।'

Fact Check, Fact Check Annamalai, Anamalai Fact Check

Image Source : SCREENSHOT
वायरल तस्वीर में वोटों की संख्या को एडिट किया गया है।

(आर्काइव पोस्ट)

फेसबुक (आर्काइव पोस्ट) पर भी इसी दावे से यह पोस्ट वायरल है।

फैक्ट चेक

BOOM ने फैक्ट चेक के लिए वायरल तस्वीर को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया। ऐसा करने पर तमिल न्यूज आउटलेट Minnambalam पर प्रकाशित 4 जून 2024 की एक न्यूज रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट में बताया गया था कि, 'कोयंबटूर सीट के मतगणना केंद्र से पहले दौर की आधिकारिक मतगणना जारी कर दी गई है। पहले राउंड की समाप्ति पर DMK उम्मीदवार गणपति राजकुमार 5,127 वोट हासिल कर आगे चल रहे हैं। BJP उम्मीदवार अन्नामलाई 1,852 वोटों के साथ दूसरे और AIADMK उम्मीदवार सिंगाई रामचंद्रन 1,541 वोटों के साथ पीछे चल रहे हैं।' 

पहले राउंड की मतगणना के इन्हीं आंकड़ों के साथ तमिल न्यूज आउटलेट 'Sun News' के एक्स हैंडल से भी एक तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा गया, 'कोयंबटूर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र - पहले दौर की गिनती में डीएमके उम्मीदवार गणपति राजकुमार आगे हैं।' (तमिल से हिंदी अनुवादित)

रिपोर्ट में शामिल की गई तस्वीरों में सीयू नंबर 'BCUAF23809' पर अन्नामलाई के लिए दिखाए गए वोटों की संख्या 101 है। साफ है कि इसे ही एडिट कर 1 बना दिया गया है। इसके अलावा BOOM ने पाया कि वायरल तस्वीर में अन्नामलाई को पहले राउंड में मिले कुल वोट का मिलान भी सभी बूथ पर मिले वोटों के योग से नहीं हो रहा है। वायरल लिस्ट में दिए गए आंकड़ों का कुल योग 1752 हो रहा है जबकि लिस्ट में 1852 दिया गया है। तमिलनाडु बीजेपी के प्रदेश सचिव एसजी सूर्या ने भी अपने एक्स अकाउंट से वायरल तस्वीर को फोटोशॉप्ड बताते हुए यह वास्तविक तस्वीर शेयर की है।

नीचे वायरल तस्वीर और मूल तस्वीर के बीच तुलना देख सकते हैं।

Fact Check, Fact Check Annamalai, Anamalai Fact Check

Image Source : SCREENSHOT
आप दोनों तस्वीरों के बीच के अंतर को देख सकते हैं।

Claim : तमिलनाडु में के. अन्नामलाई को एक बूथ में सिर्फ एक वोट मिला है.

Claimed By : Facebook and X Users

Fact Check : False

(Disclaimer: यह फैक्ट चेक मूल रूप से BOOM द्वारा किया गया है, जिसे Shakti Collective की मदद से India TV ने पुन: प्रकाशित किया है)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें फैक्ट चेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement