अजमेर की स्थानीय अदालत में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह को शिव मंदिर के ऊपर बनाए जाने का दावा करने वाली याचिका दायर होने के बाद से काफी हंगामा मचा हुआ है। अब याचिकाकर्ता और हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता को लेकर सोशल मीडिया में एक पोस्ट वायरल हो रही है। इसमें दावा किया जा रहा है कि ख्वाजा की दरगाह का सर्वे की याचिका देने वाले के बेटे को कैंसर हो गया है। लोग इसे ‘ख्वाजा का करम’ बता रहे हैं।
जब हमने इसकी जांच की तो पता चला कि वायरल दावा गलत है। हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने इसे झूठ बताया।
क्या हो रहा है वायरल?
फेसबुक पर Mosin Kuraishi नाम के यूजर ने लिखा कि ख्वाजा की दरगाह का सर्वे याचिका देने वाले का बेटा हुआ कैंसर से पीड़ित, ख्वाजा की करामात और करो सर्वे ये अल्लाह और उनके वलियों की करामात है।
एक अन्य फेसबुक यूजर बुशरा खान ने 10 दिसंबर को एक पोस्ट में दावा किया, “ख़्वाजा की दरगाह का सर्वे याचिका देने वाले का बेटा हुआ कैंसर से पीड़ित। ख़्वाजा की करामात।” वहीं एक अन्य Miya Bhai नाम के यूजर ने लिखा- सुनने में आ रहा हैं 'ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह का सर्वे याचिका देने वाले का बेटा हुआ कैंसर से पीड़ित'
India TV ने की पड़ताल
सोशल मीडिया पर विष्णु गुप्ता के बेटे को कैंसर होने की बात तेजी से वायरल हो रही है, इसलिए हमने इस दावे की पड़ताल करने की ठानी। सबसे पहले हमने गूगल पर अजमेर शरीफ की दरगाह को भगवान शिव का मंदिर बताने वाली याचिका दायर करने वाले विष्णु गुप्ता के बेटे की बीमारी के बारे में खंगालना शुरू किया। हालांकि गूगल पर ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं थी। इसके बाद हमने विष्णु गुप्ता का सोशल मीडिया हैंडल चेक किया। वहां पर विष्णु गुप्ता ने खुद उन सभी दावों का खंडन किया था जिसमें कहा गया था कि विष्णु गुप्ता के बेटे को कैंसर हो गया है।
उन्होंने X पर लिखा है, ''कुछ जिहादी आतंकवादी मानसिकता के लोग सोशल मीडिया पर खबर फैला रहे हैं कि अजमेर दरगाह पर केस करने वाले के बेटे को कैंसर हुआ! यह सभी खबर झूठी हैं और महादेव के आशीर्वाद से हमारा परिवार स्वस्थ है जल्द हम सनातनी अजमेर संकट मोचन महादेव मंदिर में महादेव पर अभिषेक व पूजा पाठ करेंगे!''
फैक्ट चेक में क्या निकला?
जांच में वायरल दावा गलत पाया गया। हमारी अब तक की पड़ताल में याचिकाकर्ता के बेटे को कैंसर होने की खबर महज झूठ निकली। हमारी पड़ताल में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह दावा झूठा साबित हुआ, इसलिए लोगों को ऐसी किसी भी फर्जी पोस्ट से सावधान रहने की सलाह दी जाती है।
यह भी पढ़ें-
Fact Check: गलत दावे के साथ शेयर हो रही कथावाचक जया किशोरी की AI-जनरेटेड फोटो, जानें पूरा सच
Fact Check: कुंभ मेले से जोड़कर प्रियंका गांधी के नाम से किया जा रहा फर्जी पोस्ट, यहां जानें सच्चाई