Friday, February 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. फैक्ट चेक
  3. Fact Check: एक्टर प्रकाश राज की AI जनरेटेड तस्वीर महाकुंभ से जोड़कर गलत दावे के साथ की गई शेयर

Fact Check: एक्टर प्रकाश राज की AI जनरेटेड तस्वीर महाकुंभ से जोड़कर गलत दावे के साथ की गई शेयर

Fact Check: प्रकाश राज की एक कथित तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें उन्हें महाकुंभ के मौके पर एक नदी में स्नान करते हुए दिखाया गया है। फैक्ट चेक में पता चला कि यह तस्वीर एआई जनरेटेड है और खुद प्रकाश राज ने इसे फर्जी बताया है।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : Jan 31, 2025 14:02 IST, Updated : Jan 31, 2025 14:02 IST
Prakash Raj, Prakash Raj Mahakumbh, Prakash Raj Mahakumbh Fake
Image Source : PTI फैक्ट चेक।

Originally Fact Checked by PTI: मशहूर एक्टर प्रकाश राज की एक कथित तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल है, जिसमें उन्हें किसी नदी में स्नान करते हुए दिखाया गया है। यूजर्स इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर कर दावा कर रहे हैं कि प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान उन्होंने कथित तौर पर गंगा नदी में स्नान किया। PTI फैक्ट चेक डेस्क की जांच में वायरल दावा फर्जी साबित हुआ। जांच में पता चला कि यह तस्वीर असली नहीं है बल्कि इसे AI की मदद से बनाया गया है। खुद एक्टर प्रकाश राज ने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान गंगा में स्नान करने के दावे का खंडन किया और सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर को फर्जी बताया।

दावा:

फेसबुक यूजर ‘साक्षी मधु भारद्वाज’ ने 29 जनवरी को अभिनेता प्रकाश राज की एक कथित तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'भगवान में विश्वास नहीं रखने वाले हिंदू विरोधी प्रकाश राय कुंभ मेले को प्रदूषित करने चले गए हैं! अब मुझे समझ में आया कि प्रदूषण से उनका क्या मतलब है!' पोस्ट का लिंक, आर्काइव लिंक और स्क्रीनशॉट यहां देखें।

Prakash Raj, Prakash Raj Mahakumbh, Prakash Raj Mahakumbh Fake

Image Source : PTI
फैक्ट चेक।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर भी एक यूजर ने इस तस्वीर को समान दावे के साथ शेयर किया। पोस्ट को अब तक 388k से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और कई यूजर इसे सच मानकर लाइक, कमेंट और शेयर कर रहे हैं। पोस्ट का लिंक, आर्काइव लिंक और स्क्रीनशॉट यहां देखें।

Prakash Raj, Prakash Raj Mahakumbh, Prakash Raj Mahakumbh Fake

Image Source : PTI
फैक्ट चेक।

पड़ताल:

दावे की सच्चाई जानने के लिए डेस्क ने सबसे पहले वायरल तस्वीर को ध्यान से देखा और नोटिस किया कि इसमें हाथ के अंगूठे असामान्य हैं। डेस्क को तस्वीर की विश्वसनीयता पर संदेह हुआ।

Prakash Raj, Prakash Raj Mahakumbh, Prakash Raj Mahakumbh Fake

Image Source : PTI
फैक्ट चेक।

वहीं, कई यूजर्स ने वायरल पोस्ट के कमेंट में इस तस्वीर के एआई जनरेटेड होने की भी संभावना व्यक्त की है।

Prakash Raj, Prakash Raj Mahakumbh, Prakash Raj Mahakumbh Fake

Image Source : PTI
फैक्ट चेक।

इसी आधार पर डेस्क ने वायरल तस्वीर को एआई डिटेक्टर टूल ‘Hive Moderation’ और ‘Sight Engine’ से स्कैन किया, जिसमें वायरल तस्वीर के एआई जनरेटेड होने की संभावना व्यक्त की गई।

Prakash Raj, Prakash Raj Mahakumbh, Prakash Raj Mahakumbh Fake

Image Source : PTI
फैक्ट चेक।

Prakash Raj, Prakash Raj Mahakumbh, Prakash Raj Mahakumbh Fake

Image Source : PTI
फैक्ट चेक।

पड़ताल के दौरान डेस्क को प्रकाश राज के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर वायरल दावे से जुड़ा स्पष्टीकरण भी मिला, जिसमें उन्होंने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान गंगा स्नान के दावे का खंडन करते हुए लिखा कि ऐसे पवित्र अवसर पर फर्जी खबर फैलाना शर्मनाक है। उन्होंने आगे लिखा, 'फर्जी पोस्ट शेयर करने वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है। परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें।' पोस्ट का लिंक यहां और यहां क्लिक कर देखें।

Prakash Raj, Prakash Raj Mahakumbh, Prakash Raj Mahakumbh Fake

Image Source : PTI
फैक्ट चेक।

हमारी अब तक की जांच से यह साफ है कि वायरल तस्वीर असली नहीं बल्कि एआई जनरेटेड है। प्रकाश राज ने खुद प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान गंगा में स्नान करने के दावे का खंडन किया और वायरल तस्वीर को फर्जी बताया।

दावा: अभिनेता प्रकाश राज ने महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में गंगा स्नान किया।

तथ्य: पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क की जांच में वायरल दावा फर्जी साबित हुआ।

निष्कर्ष: वायरल तस्वीर असली नहीं बल्कि एआई जनरेटेड है। प्रकाश राज ने खुद प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान गंगा में स्नान करने के दावे का खंडन किया और वायरल तस्वीर को फर्जी बताया।

(Disclaimer: यह फैक्ट चेक मूल रूप से PTI News द्वारा किया गया है, जिसे Shakti Collective की मदद से India TV ने पुन: प्रकाशित किया है)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें फैक्ट चेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement