Original Fact Check by BOOM: लोकसभा चुनावों की गहमागहमी के बीच एक व्यक्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें वह 'अबकी बार 400 पार' की रट लगाते हुए दिख रहा है। सोशल मीडिया पर तमाम पोस्ट्स में दावा किया जा रहा है कि नारा लगाते-लगाते वह मानसिक रूप से बीमार हो गया है। BOOM ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है। वीडियो में मरीज की एक्टिंग कर रहे जम्मू के रहने वाले डॉ. राजेंद्र थापा ने BOOM को बताया कि यह मनोरंजन के लिए बनाया गया वीडियो था।
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी इस लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन के साथ 400 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा करते हुए 'अबकी बार 400 पार' का नारा लगा रही है।
वीडियो में गंभीर हालत में दिख रहे व्यक्ति को कुछ लोग एक डॉक्टर के पास ले जाते नजर आ रहे हैं और वहां उसे एक इंजेक्शन लगाते हुए भी दिखाया गया है। एक फेसबुक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, '400 पार करते-करते हो गया पागल।'
सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने अपने एक्स अकाउंट पर यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'अच्छे दिन तो गुजर गये, अब की बार 4 सौ पार।'
फैक्ट चेक
BOOM ने फैक्ट चेक के लिए वायरल वीडियो से संबंधित कीवर्ड्स से गूगल पर सर्च किया। सर्च के दौरान Enquirer Today News नाम के फेसबुक पेज पर एक्टिंग कर रहे व्यक्ति का एक इंटरव्यू वीडियो मिला। वीडियो में व्यक्ति का नाम डॉ. राजेंद्र थापा बताया गया। इंटरव्यू के दौरान उन्होंने वायरल वीडियो के बारे में भी बात की।
इंटरव्यू देखने के बाद BOOM ने राजेंद्र थापा के बारे में पड़ताल की और उनसे संपर्क किया। उन्होंने बताया कि वह जम्मू गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल से रिटायर्ड CMO हैं और पिछले कई वर्षों से स्थानीय फिल्मों में एक्टिंग भी कर रहे हैं। वायरल वीडियो के बारे में डॉ. राजेंद्र थापा ने BOOM को बताया, 'यह स्क्रिप्टेड वीडियो लगभग 2 हफ्ते पहले बनाया था। हम एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, इस बीच मैं BJP के एक कार्यक्रम से लौटा था। मुझे अचानक यह आइडिया आया और मैंने अपने साथियों के साथ यह मनोरंजक वीडियो बना दिया, जो अचानक से वायरल हो गया।'
थापा ने आगे कहा, 'लोगों ने यह शॉर्ट वीडियो खूब पसंद किया है, इसलिए इसका दूसरा पार्ट भी बनाया है, अभी इसका तीसरा और चौथा पार्ट भी आएगा।' डॉ. राजेंद्र थापा ने BOOM को यह भी बताया कि वह सोशल एक्टिविस्ट भी हैं और 2020 से आम आदमी पार्टी के सदस्य हैं। वह जम्मू के डॉक्टर्स विंग के अध्यक्ष भी हैं।
हमें डॉ. राजेंद्र थापा की फेसबुक प्रोफाइल पर दोनों स्क्रिप्टेड वीडियो मिले।
Jk Line News नाम एक फेसबुक पेज पर भी डॉ. राजेंद्र थापा को वायरल वीडियो के बारे में इंटरव्यू देते हुए देखा जा सकता है।
Claim : 'अबकी बार 400 पार' की रट लगाते-लगाते एक व्यक्ति मानसिक रूप से बीमार हो गया है।
Claimed By : Facebook and X Users
Fact Check : False
(Disclaimer: यह फैक्ट चेक मूल रूप से BOOM द्वारा किया गया है, जिसे Shakti Collective की मदद से India TV ने पुन: प्रकाशित किया है)