Friday, March 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. फैक्ट चेक
  3. Fact Check: कौन बनेगा करोड़पति में समय रैना ने रेखा को लेकर उड़ाया मजाक? जानें क्या है वायरल वीडियो का सच

Fact Check: कौन बनेगा करोड़पति में समय रैना ने रेखा को लेकर उड़ाया मजाक? जानें क्या है वायरल वीडियो का सच

Fact Check: सोशल मीडिया पर एक पोस्ट को वायरल किया जा रहा है जिसमें समय रैना को अभिनेत्री रेखा का मजाक बनाते हुए देखा जा सकता है। ये क्लिप अमिताभ बच्चन के शो केबीसी की बताई जा रही है।

Edited By: Amar Deep
Published : Feb 10, 2025 20:33 IST, Updated : Feb 10, 2025 20:33 IST
फैक्ट चेक।
Image Source : SACREENSHOT फैक्ट चेक।

India TV Fact Check: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें कई यूजर्स ने दावा किया है कि कॉमेडियन समय रैना ने कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 के सेट पर अभिनेत्री रेखा का मजाक उड़ाया। इस मजाक पर समय रैना और बॉलीवुड के दिग्गज अमिताभ बच्चन को हंसते हुए देखा जा सकता है। हालांकि, इंडिया टीवी की ओर से किए गए फैक्ट-चेक ने पुष्टि की कि क्लिप को एडिट करके वायरल किया जा रहा है। बता दें कि समय को तन्मय भट्ट, भुवन बाम और कामिया जानी के साथ हाल ही में सोनी टीवी के लोकप्रिय क्विज शो के विशेष एपिसोड के लिए आमंत्रित किया गया था।

क्या हो रहा है वायरल?

3 फरवरी को, एक एक्स यूजर ने दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किए जाने वाले लोकप्रिय टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति के नवीनतम एपिसोड की एक क्लिप साझा की। वीडियो में कथित तौर पर कॉमेडियन समय रैना को अभिनेत्री रेखा के बारे में मजाक करते हुए दिखाया गया। इस वीडियो में अमिताभ बच्चन भी समय रैना के साथ हंसते हुए दिख रहे हैं। वीडियो शेयर करते हुए यूजर ने लिखा, "समय रैना ने धमाल मचाया, अमिताभ बच्चन को चौंका दिया।"

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट का स्क्रीनशॉट।

Image Source : SCREENSHOT
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट का स्क्रीनशॉट।

फैक्ट चेक

इस वीडियो की पड़ताल के लिए इंडिया टीवी की टीम ने वीडियो से कई कीफ्रेम निकाले और उसे खोजने के लिए Google लेंस का उपयोग किया। हमने पाया कि कई यूजर्स ने समान दावों के साथ एक ही वीडियो शेयर किया था। इसके बाद, हमने Google पर कस्टमाइज कीवर्ड से सर्च किया, जिसमें सोनी लिव के आधिकारिक ऐप पर मूल एपिसोड का वीडियो 31 जनवरी, 2025 को अपलोड किया हुआ मिला। हमने पूरा एपिसोड देखा, लेकिन हमें समय रैना द्वारा बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा के बारे में मजाक करने का कोई वीडियो नहीं मिला।  

इसके अलावा, वायरल पोस्ट के कमेंट सेक्शन को हमने देखा जिसमें कई यूजर्स ने इसे एआई-जनरेटेड बताया था। इसे ध्यान में रखते हुए, हमने एआई डिटेक्शन प्लेटफॉर्म हाइव मॉडरेशन का उपयोग करके वायरल वीडियो को सर्च किया, जिसमें एआई-जनरेटेड या डीपफेक सामग्री की मजबूत उपस्थिति का संकेत मिला। इसमें जो रिजल्ट आया, उसके परिणाम का स्क्रीनशॉट नीचे है।

एआई टूल पर की गई जांच का स्क्रीनशॉट।

Image Source : SCREENSHOT
एआई टूल पर की गई जांच का स्क्रीनशॉट।

इस विश्लेषण के आधार पर, हमने निष्कर्ष निकाला कि वायरल वीडियो को मौजूदा क्लिप को संशोधित करके और एआई-जनरेटेड ऑडियो के साथ ओवरले करके डिजिटल रूप से बदल दिया गया था।

फैक्ट चेक में क्या निकला?

इंडिया टीवी द्वारा किए गए एक फैक्ट चेक ने पुष्टि की है कि एआई-जनरेटेड ऑडियो का उपयोग करके एक क्लिप को डिजिटल रूप से बदल दिया गया था और झूठे दावे के साथ सोशल मीडिया पर साझा किया गया था। लोगों को सलाह दी जाती है कि वे सतर्क रहें और सोशल मीडिया पर प्रसारित ऐसे भ्रामक दावों पर विश्वास न करें।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें फैक्ट चेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement