Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. फैक्ट चेक
  3. Fact Check: क्या अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने की BJP को वोट न देने की अपील? जानें वायरल वीडियो का पूरा सच

Fact Check: क्या अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने की BJP को वोट न देने की अपील? जानें वायरल वीडियो का पूरा सच

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रही है। इस पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ अभियान चलाया और मतदाताओं को भाजपा द्वारा किए गए वादों से सावधान रहने की चेतावनी दी। आइये जानते हैं वायरल हो रही इस पोस्ट के दावे का का पूरा सच क्या है?

Edited By: Amar Deep
Published : Dec 09, 2024 16:53 IST, Updated : Dec 09, 2024 16:53 IST
फैक्ट चेक।
Image Source : INDIA TV फैक्ट चेक।

Fact Check: इन दिनों सोशल मीडिया पर किसी भी बात को गलत दावे के साथ पेश करना बहुत ही आसान है। हालांकि इसका बहुत ज्यादा नुकसान भी होता है और ये खतरनाक है। फेक खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाती हैं। इन्हीं फेक न्यूज से आपको सावधान करने के लिए हम लेकर आते हैं India TV फैक्ट चेक। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ अभियान चलाया और मतदाताओं को भाजपा द्वारा किए गए वादों से सावधान रहने की चेतावनी दी। ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

क्या हो रहा है वायरल?

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है। इस पोस्ट के जरिए ये दावा किया जा रहा है कि अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ अभियान चलाया और मतदाताओं को भाजपा द्वारा किए गए वादों से सावधान रहने की चेतावनी दी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ऐसी ही एक पोस्ट के कैप्शन में लिखा है 'अरे भाई क्या गजब वीडियो बनाया है... देख लो भाई इस चुनाव में साफ-साफ कह देना है, मैं मूर्ख नहीं हूं।'

गौरतलब है कि यह वीडियो फरवरी 2025 में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट का स्क्रीनशॉट।

Image Source : SCREENSHOT
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट का स्क्रीनशॉट।

India TV ने की पड़ताल

चूंकि सोशल मीडिया पर ये पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रही थी और इसे अभिनेता पंकज त्रिपाठी से जोड़कर इस तरह से शेयर किया जा रहा था, जिससे लग रहा था कि वह भाजपा को वोट नहीं देने की अपील कर रहे हैं। ऐसे में हमने इस दावे की पड़ताल करने की ठानी। इसी पड़ताल के दौरान दावे की पुष्टि के लिए हमने सबसे पहले गूगल लेंस की मदद से वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान 23 सितंबर को फेसबुक पर यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) सोशल मीडिया अकाउंट द्वारा पोस्ट किया गया मूल वीडियो मिला। ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो जैसी ही थी।

इस वीडियो में अभिनेता पंकज त्रिपाठी एक मूंगफलीवाला के साथ UPI से संबंधित धोखाधड़ी के बारे में बात करते हैं। इसके अलावा वह ऐसे घोटालों के प्रति सभी को सतर्क रहने की आवश्यकता की भी बात करते हैं।

यूपीआई के अकाउंट से किए गए पोस्ट का स्क्रीनशॉट।

Image Source : SCREENSHOT
यूपीआई के अकाउंट से किए गए पोस्ट का स्क्रीनशॉट।

फैक्ट चेक में क्या निकला?

India TV की ओर से किए गए फैक्ट चेक में सामने आया है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट के साथ किया जा रहा दावा गलत है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्ट को बीजेपी के खिलाफ गलत राजनीतिक प्रचार करने के लिए एडिट करके बनाया गया है। अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने बीजेपी के खिलाफ वोट करने की बात नहीं कही है। मूल वीडियो यूपीआई पेमेंट के दौरान होने वाली धोखधड़ी से लोगों को जागरूक करने के लिए बनाया गया था। सोशल मीडिया पर गलत दावे के साथ इस पोस्ट को वायरल किया जा रहा था, इसलिए लोगों को ऐसी किसी भी पोस्ट से सावधान रहने की सलाह दी जाती है। India TV के फैक्ट चेक में वायरल हो रही इस पोस्ट का दावा झूठा निकला।

यह भी पढ़ें- 

Fact Check: बागेश्वर धाम की पदयात्रा में उमड़ी इतनी भीड़? जानें क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई

Fact Check: स्क्रिप्टेड है आपत्तिजनक तरीके से महिला का उपचार करने का वायरल वीडियो, की जा रही एक्टिंग

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें फैक्ट चेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement