Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. फैक्ट चेक
  3. Fact Check: क्या ओम बिरला की बेटी ने मुस्लिम से की शादी? जानें क्या है दावे का पूरा सच

Fact Check: क्या ओम बिरला की बेटी ने मुस्लिम से की शादी? जानें क्या है दावे का पूरा सच

सोशल मीडिया पर इन दिनों किसी की खबर को फर्जी दावे के साथ शेयर कर दिया जाता है। इसी क्रम में सोशल मीडिया पर अलग-अलग पोस्ट में यह दावा किया जा रहा है कि ओम बिरला की बेटी ने मुस्लिम से शादी की है। आइये जानते हैं इस दावे का पूरा सच क्या है....

Edited By: Amar Deep
Published : Nov 19, 2024 10:47 IST, Updated : Nov 19, 2024 10:57 IST
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट।- India TV Hindi
Image Source : SCREENSHOT सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट।

Originally Fact Checked by Vishvas News: लोकसभा अध्यक्ष और बीजेपी नेता ओम बिरला की बेटी अंजलि बिरला की 12 नवंबर को अनीश राजानी से शादी हुई। इस बीच सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि ओम बिरला के दामाद अनीश राजानी मुस्लिम हैं। वायरल हो रही पोस्ट में दोनों की शादी की तस्वीरें और वीडियो भी शेयर की गई हैं। ओम बिरला के दामाद के मुस्लिम होने के दावे के साथ इस पोस्ट को अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है।

विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि अंजलि बिरला ने मुस्लिम शख्स से शादी नहीं की है, अनीश राजानी सिंधी हिन्दू हैं और वह कोटा के बिजनेस फैमिली से ताल्लुक रखते हैं। अनीश राजानी के मुस्लिम होने का दावा फर्जी और बेबुनियाद है।

क्या हो रहा है वायरल?

एक फेसबुक यूजर ने अपनी पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, "पैसे वाले, बड़े अधिकारी, बड़े राजनेताओं व बड़े लोगों के लिए शादी व बिजनेस करने के लिए जाति, धर्म व समाज कोई मायने नहीं रखता है। इसलिए धर्म, समाज व जाति के नाम पर नफरत करना छोड़कर अपनें बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए पैसा कमाओ। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अपनी बेटी अंजलि की शादी अनीस राजानी से करवा दी है… आखिर क्या वजह है? जितने मुस्लिम विरोधी नेता हैं। अपने देश में वे अपने दामाद अनीस और मुख्तार चुनते हैं… ऐसे स्वार्थी व नफरत फैलाने वाले किड़ों से बचें।”

पोस्ट और पोस्ट का आर्काइव वर्जन देखें।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट।

Image Source : SCREENSHOT
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट।

जांच में क्या निकला?

खबरों के मुताबिक, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की बेटी अंजलि की शादी राजस्थान के कोटा में हुई। उनके दामाद अनीश कोटा के एक प्रतिष्ठित व्यवसायी परिवार से हैं।

अपनी पड़ताल को शुरू करते हुए हमने अनीश राजानी के बारे में सर्च करना शुरू किया। सर्च में हमें एनबीटी की वेबसाइट पर वायरल वीडियो का फ्रेम मिला और यहां दी गई जानकारी के मुताबिक, अनीश सिंधी और बिजनेस फैमिली से ताल्लुक रखते हैं। 

सर्च किये जाने पर हमें बीजेपी नेता और बिहार के गया से सांसद रहे हरी मांझी की एक एक्स पोस्ट मिली। यहां उन्होंने शादी का कार्ड शेयर करते हुए अनीश राजानी के मुस्लिम होने के दावों को खारिज किया है। अपनी पोस्ट में उन्होंने अनीश राजानी को कोटा की सिंधी हिन्दू फैमिली से होने की पुष्टि की है।

वायरल पोस्ट से जुड़ी पुष्टि के लिए हमने बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. बिजय सोनकर शास्त्री से संपर्क साधा। उन्होंने पुष्टि देते हुए बताया, अंजलि बिरला की मुस्लिम युवक से शादी का दावा बिल्कुल गलत है।

यह पहली बार नहीं है, जब ओम बिरला की बेटी को लेकर फर्जी खबर वायरल हुई है, इससे पहले उनके बारे में बिना पेपर और इंटरव्यू दिए यूपीएससी की परीक्षा पास करने से जुड़ा झूठ फैलाया जा चुका है। पूरा फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

अब बारी थी फर्जी पोस्ट को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर की सोशल स्कैनिंग करने की। हमने पाया कि यूजर फेसबुक पर काफी एक्टिव हैं वह यूजर राजस्थान का रहना वाला है।

निष्कर्ष

विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि अंजलि बिरला ने मुस्लिम शख्स से शादी नहीं की है, अनीश राजानी सिंधी हिन्दू हैं और वह कोटा के बिजनेस फैमिली से ताल्लुक रखते हैं। अनीश राजानी के मुस्लिम होने का दावा फर्जी और बेबुनियाद है।

क्या दावा किया गया: ओम बिरला के दामाद अनीश राजानी मुस्लिम हैं।

किसने दावा किया: फेसबुक यूजर- Indraj Bhamboo

फैक्ट चेक: झूठ

(Disclaimer: यह फैक्ट चेक मूल रूप से Vishvas News द्वारा किया गया है, जिसे Shakti Collective की मदद से India TV ने पुन: प्रकाशित किया है)

यह भी पढ़ें-

Fact Check: मंदिर की जगह मस्जिद बनवाने वाला फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, कांग्रेस, राहुल और प्रियंका गांधी से नहीं है कोई संबंध

Fact Check: 'अब तय कर लो कटना है! या फिर काटना है,' सोशल मीडिया पर योगी आदित्यनाथ के नाम से फर्जी पोस्ट वायरल

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें फैक्ट चेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement