Originally Fact Checked by PTI: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक टूटे पुल का वीडिया व फोटो वायरल हो रहा है, जिसे शेयर कर यूजर दावा कर रहे हैं कि यह गुजरात का मेट्रो पुल है, जो अभी हाल में गिर गया। लोग इस पोस्ट के जरिए राज्य सरकार पर निशाना साध रहे हैं।
ऐसे में पीटीआई फैक्ट चेक में यह दावा भ्रामक पाया गया। पड़ताल में पता चला कि वायरल तस्वीर हाल की नहीं बल्कि अक्टूबर 2023 की है। उस समय गुजरात के पालनपुर में निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा ढह गया था, जिसमें दबकर एक शख्स की मौत भी हो गया था, यूजर इसी की पुरानी तस्वीर को अब गलत दावे के साथ शेयर कर रहे हैं।
दावा
फेसबुक पर एक यूजर ने 20 नवंबर को टूटे पुल की फोटो को हाल क बताते हुए शेयर किया और इसके कैप्शन में लिखा,"देखिए गुजरात में मेट्रो पुल का क्या हाल है... कितनी मजबूती से बना था... ये पुल गिरने में समय नहीं लगा है। पोस्ट का लिंक, आर्काइव लिक और स्क्रीनशॉट यहां देखें
फेसबुक यूजर निसार खान ने लिखा, “देखिए गुजरात में मेट्रो पुल का क्या हाल हैं, कितनी मजबूती से बना था ये पुल गिरने में समय नहीं लगा! 100 साल की गारंटी लेने वाली सरकार छाती पीटने वाली नई टेक्नोलॉजी से जुड़े हुए विकास देख लो।” पोस्ट का लिंक, आर्काइव लिंक और स्क्रीनशॉट यहां देखें।
पड़ताल
इस दावे की पुष्ट के लिए डेस्क ने वायरल तस्वीर को गूगल लेंस के जरिए रिवर्स सर्च किया। हमें युवराज सिंह मान नाम के एक्स यूजर के अकाउंट पर फोटो से मिलती-जुलती कुछ फोटोज मिलीं। उन्होंने 23 अक्टूबर 2023 को अपने एक्स हैंडल पर लिखा था,"गुजरात के पालनपुर में निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा गिरने का ताजा विजुअल। पोस्ट यहां क्लिक कर देखें।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए डेस्क ने वायरल फोटो और यूजर द्वारा शेयर की गई तस्वीर की तुलना की और पाया कि दोनों तस्वीरें एक ही पुल की हैं। दोनों फोटोज की तुलना का स्क्रीनशॉट यहां देखें।
संबंधित कीवर्ड को गूगल सर्च करने पर हमें इस घटना से जुड़ी कई पुरानी मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं। एबीपी न्यूज की वेबसाइट पर पब्लिश रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना गुजरात के बनासकांठा जिले के पालनपुर शहर की है, जहां आरटीओ चेक पोस्ट के पास एक निर्माणाधीन पुल के खंभों पर लगे 6 कंक्रीट स्लैब के गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। पूरी रिपोर्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें।
उस वक्त विभिन्न न्यूज वेबसाइट पर पालनपुर में निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा ढहने से जुड़ी खबर पब्लिश की गई थी। संबंधित खबरों के लिए यहां,यहां और यहां देखें।
पड़ताल के अगले लेवल में टीम ने हाल के दिनों में गुजरात में मेट्रो पुल गिरने से जुड़ी खबरें ढूंढने की कोशिश की। हमें कुछ मीडिया रिपोर्ट मिलीं, जिनमें बताया गया कि अगस्त माह में गुजरात के सूरत में मेट्रो निर्माण कार्य के दौरान एक क्रेन पास के बिल्डिंग पर गिर गई थी। हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ था। पूरी खबर यहां पढ़ें।
वहीं, इस साल 4 नवंबर को गुजरात के आणंद में बुलेट ट्रेन के लिए बनाए जा रहे ट्रैक का निर्माणाधीन पुल गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई थी। यह घटना मेट्रो पुल से संबंधित नहीं थी। पूरी खबर यहां पढ़ें
हमारी अब तक की जांच में यह साफ है कि वायरल तस्वीर हाल की नहीं है, बल्कि अक्टूबर 2023 की है। उस दौरान गुजरात के पालनपुर शहर में निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा ढहने से एक शख्स की मौत हो गई थी। यूजर्स साल भर पुरानी फोटो को अब गलत दावे के साथ शेयर कर रहे हैं।
दावा
देखिए गुजरात में मेट्रो पुल का क्या हाल है। कितनी मजबूती से बना था ये पुल गिरने में समय नहीं लगा है।
तथ्य
पीटीआई फैक्ट चेक की जांच में वायरल दावा गलत निकला।
निष्कर्ष
वायरल तस्वीर हाल की नहीं बल्कि अक्टूबर 2023 की है। उस दौरान गुजरात के पालनपुर शहर में निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा ढहने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। यूजर्स साल भर पुरानी फोटोज को अब गलत दावे के साथ शेयर कर रहे हैं।
(Disclaimer: यह फैक्ट चेक मूल रूप से PTI News द्वारा किया गया है, जिसे Shakti Collective की मदद से India TV ने पुन: प्रकाशित किया है)