Originally Fact Checked by PTI: सोशल मीडिया के दौर में हर दिन कई फेक न्यूज और फेक वीडियो वायरल होते रहते हैं। आम लोग इन फेक न्यूज पर आसानी से भरोसा कर लेते हैं और इन्हें आगे फॉरवर्ड कर देते हैं। इन्हीं फेक न्यूज से आपको सावधान करने के लिए हम लेकर आते हैं फैक्ट चेक। फेक न्यूज का ताजा मामला दिल्ली की पटपड़गंज विधानसभा से आम आदमी पार्टी (AAP) से प्रत्याशी अवध ओझा से जुड़ा है। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो बड़े पैमाने पर शेयर किया जा रहा है। वायरल क्लिप को शेयर कर यूजर्स दावा कर रहे हैं कि ओझा ने पटपड़गंज विधानसभा सीट छोड़ने पर दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को डरपोक बताया है।
पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क की जांच में यह दावा फर्जी साबित हुआ है। जांच में पता चला कि यूजर्स इंटरव्यू के दो अलग-अलग हिस्सों को जोड़कर शेयर कर रहे है। अवध ओझा ने दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के बारे में ऐसा कुछ नहीं कहा हैं।
क्या हो रहा वायरल?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक यूजर ने 13 जनवरी 2025 को वायरल क्लीप को शेयर करते हुए लिखा, “पटपड़गंज से आप-दा के प्रत्याशी अवध ओझा का कहना है कि शराब घोटाले में जेल गए मनीष सिसोदिया जंगपुरा इसलिए भाग गए क्योंकि वे डरपोक हैं और उन्होंने अपने वादे पूरे नहीं किए। ठीक ही कह रहे हैं। जेल से बाहर आने के बाद सिसोदिया के चेहरे का रंग भी उड़ गया है।” पोस्ट का लिंक, आर्काइव लिंक और स्क्रीनशॉट यहां देखें।
वहीं, एक अन्य यूजर ने 12 जनवरी 2025 को वायरल क्लिप को शेयर करते हुए लिखा, “पटपड़गंज से आप-दा के प्रत्याशी अवध ओझा का कहना है कि शराब घोटाले में जेल गए मनीष सिसोदिया जंगपुरा इसलिए भाग गए क्योंकि वे डरपोक हैं और उन्होंने अपने वादे पूरे नहीं किए। ठीक ही कह रहे हैं। जेल से बाहर आने के बाद सिसोदिया के चेहरे का रंग भी उड़ गया है।” पोस्ट का लिंक, आर्काइव लिंक और स्क्रीनशॉट यहां देखें।
हाल ही में चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया है। दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी 2025 को वोट डाले जाएंगे और 8 फरवरी 2025 को नतीजे घोषित किए जाएंगे। आम आदमी पार्टी ( आप) ने पटपड़गंज सीट से तीन बार के विधायक मनीष सिसोदिया को जंगपुरा से टिकट दिया है। वहीं, पटपड़गंज से अवध ओझा को चुनाव लड़ाने का निर्णय लिया है।
पड़ताल
दावे की सच्चाई जानने के लिए पीटीआई फैक्ट डेस्क ने संबंधित कीवर्ड से गूगल पर ओपन सर्च किया, इस दौरान हमें NDTV की हिंदी न्यूज वेबसाइट पर 9 जनवरी 2025 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। यहां पर वायरल वीडियो का विजुअल मौजूद था। जिसका शीषर्क है, “Exclusive : सिसोदिया की सीट से क्यों चुनावी मैदान में उतरें अवध ओझा, NDTV संग बातचीत में बताई वजह”। रिपोर्ट का लिंक और स्क्रीनशॉट यहां देखें।
एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, मनीष सिसोदिया की सीट से चुनाव लड़ने के फैसले पर ओझा ने कहा, “मैंने खुद पटपड़गंज सीट को चुना, क्योंकि मेरा घर यहीं पर है, अंबेडकर पार्क के ठीक इसी सामने आप मेरा घर देख सकते हैं। यहां मेरे बहुत सारे दोस्त रहते है। इसलिए मैंने यहां से चुनाव लड़ने का निर्णय लिया, मनीष सिसोदिया ने ये सीट छोड़ी नहीं बल्कि मैंने निवेदन करके उनसे से ये सीट ली है।”
पड़ताल के अगली कड़ी में डेस्क ने वीडियो के 'की-फ्रेम्स' को रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान हमें 8 जनवरी 2025 को एनडीटीवी के यूट्यूब पर मूल वीडियो अपलोड हुआ मिला। जिसका शीषर्क है, ‘Delhi Election: Patparganj से चुनावी मैदान में उतरे Awadh Ojha के साथ खास बातचीत।' वीडियो का लिंक और स्क्रीनशॉट यहां देखें।
वीडियो के 45 सेकंड पर रिपोर्टर आप प्रत्याशी अवध ओझा से पूछते हैं, "पार्टी में आप शामिल हुए और सीधे चुनावी मैदान में कूद गए?" इस पर उत्तर देते हुए ओझा, "युद्ध नहीं जिनके जीवन में वो भी बड़े अभागे होंगे, पर या तो प्रण को तोड़ा होगा या रण से भागे होंगे।" उन्होंने आगे कहा कि मेरा अभी तक वह अनुभव जो सीमित था। कुछ बच्चों तक था क्लासरूम तक था अब मैं उस ज्ञान और अनुभव को इस पूरे देश के साथ बांटना चाहता हूं।
इसके बाद वीडियो के 1.48 मिनट पर रिपोर्टर पूछते हैं, "पटपड़गंज बहुत हाई-प्रोफाइल सीट रही है, पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया यहां से तीन बार चुने गए, इस बार उन्होंने सीट छोड़ दी है ? " इस पर ओझा कहते है कि मनीष सिसोदिया ने ये सीट छोड़ी नहीं बल्कि मैंने निवेदन करके उनसे ली। क्योंकि वह भी शिक्षा से जुड़े हुए थे और मुझे भी शिक्षा के क्षेत्र में आगे काम करना था, इसलिए मैंने निवेदन करके उनसे सीट ली है।"
मूल वीडियो को पूरा सुनने के बाद हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट हो गया कि यूजर्स 45 सेकंड पर पूछे गए प्रश्न और 1.52 पर अवध ओझा द्वारा दिए गए दूसरे प्रश्न के उत्तर को जोड़कर गलत संदर्भ में शेयर कर रहे हैं।
पड़ताल के अंत में पीटीआई फैक्ट चेक टीम ने सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एडिट वीडियो पर आम आदमी पार्टी (AAP) से प्रतिक्रिया लेने के लिए उनसे संपर्क किया। पार्टी ने कहा, "हमारे पटपड़गंज उम्मीदवार अवध ओझा के वायरल वीडियो को एडिट किया गया है। भाजपा काम से राजनीति में मुकाबला नहीं कर सकते, इसलिए इस तरह की निचली राजनीति पर उतर आते हैं।
पटपड़गंज के लोग जानते हैं कि मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के दौरान भी उनका (आम जनता) का एक भी काम नहीं रुका। जेल से रहते हुए उन्होंने (सिसोदिया) ने सड़कों, बैडमिंटन कोर्ट्स, स्ट्रीटलाइट्स का निर्माण सुनिश्चित किया और इलाके के निवासियों की जरूरतों को पूरा किया।"
हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट है कि अवध ओझा यूजर्स पूरे इंटरव्यू के दो अलग हिस्सों को जोड़कर गलत संदर्भ में शेयर कर रहे है। अवध ओझा ने दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के बारे में ऐसा कुछ नहीं कहा है।
दावा
AAP प्रत्याशी अवध ओझा ने कहा मनीष सिसोदिया अपनी सीट छोड़कर जंगपुरा इसलिए भाग गए क्योंकि वह डरपोक हैं।
तथ्य
पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क की जांच में वायरल दावा फर्जी साबित हुआ।
निष्कर्ष
हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट है कि अवध ओझा यूजर्स पूरे इंटरव्यू के दो अलग हिस्सों को जोड़कर गलत संदर्भ में शेयर कर रहे है। अवध ओझा ने दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के बारे में ऐसा कुछ नहीं कहा है।
(Disclaimer: यह फैक्ट चेक मूल रूप से PTI News द्वारा किया गया है, जिसे Shakti Collective की मदद से India TV ने पुन: प्रकाशित किया है)