Fact Check: सचिन पायलट पर जेसीबी से नहीं बरसाए गए फूल, सीएम शिंदे का निकला VIDEO
20 Nov 2023, 12:03 AMसोशल मीडिया पर राजस्थान चुनाव से जोड़कर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसके साथ दावा है कि जेसीबी से काफिले पर फूल बरसाने का ये वीडियो सचिन पायलट का है। लेकिन हमारे फैक्ट चेक में असली वीडियो महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे का निकला।