Fact Check: 500 रुपये के नोट पर नहीं छप रही राम मंदिर की तस्वीर, फर्जी है दावा
13 Jan 2024, 11:46 PMसोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है जिसके साथ ये दावा किया जा रहा है अब 500 रुपये के नोट से लाल किला की तस्वीर हटाकर राम मंदिर की फोटो छपेगी। ये दावा हमारे फैक्ट चेक में फर्जी निकला।