Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. Explainers
  3. UAE जहां चलता है शरिया कानून, मूर्तिपूजा करना सख्त मना, वहां कैसे बना हिंदू मंदिर; जानिए पूरी कहानी

UAE जहां चलता है शरिया कानून, मूर्तिपूजा करना सख्त मना, वहां कैसे बना हिंदू मंदिर; जानिए पूरी कहानी

संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबु धाबी में पहला हिंदू मंदिर बना है। इस मंदिर का निर्माण दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर को बनाने वाली BAPS ने कराया है। शरिया कानून को मनाने वाले UAE में मंदिर का निर्माण कराना एक बड़ी चुनौती थी और इससे कैसे पार पाया गया, जानिए इस एक्सप्लेनर में-

Written By: Sudhanshu Gaur @SudhanshuGaur24
Updated on: February 15, 2024 11:49 IST
United Arab Emirates, Abu Dhabi, UAE, BAPS, Narendra Modi- India TV Hindi
Image Source : PTI अबु धाबी का हिंदू मंदिर

नई दिल्ली: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में पहला हिंदू मंदिर बनकर तैयार हो गया है। यह मंदिर यूएई की राजधानी अबु धाबी में बना है। इस मंदिर का निर्माण बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण (BAPS) ने करवाया है और इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। यह मंदिर अपने आप में सर्वधर्म समान का अद्भुत मिसाल है। यह मंदिर हिंदू धर्म का है जोकि बना मुस्लिम देश में है और मंदिर के लिए जमीन भी मुस्लिम सरकार ने दान दी। वहीं मंदिर निर्माण के दौरान इसका आर्किटेक्ट एक ईसाई था, वहीं डायरेक्टर एक जैन धर्म को मनाने वाला व्यक्ति है। इसके साथ ही प्रोजेक्ट मैनेजर एक सिख और स्ट्रकचर इंजीनियर एक बौद्ध धर्मं का व्यक्ति है। इसके साथ ही मंदिर को बनाने वाली संस्था एक पारसी समुदाय के व्यक्ति की है।

United Arab Emirates, Abu Dhabi, UAE, BAPS, Narendra Modi

Image Source : PTI
अबु धाबी का हिंदू मंदिर

27 एकड़ में हुआ है मंदिर का निर्माण 

अबु धाबी में बना यह मंदिर 27 एकड़ में फैला हुआ है। मंदिर की ऊंचाई 108 फीट है और इसकी लम्बाई 262 फीट और चौड़ाई 180 फीट है। मंदिर में सात गर्भगृह बनाए गए हैं, जिसमें अलग-अलग देवी देवताओं की मूर्तियां रखी जाएंगी। मंदिर का शिलान्यास 20 अप्रैल 2019 को महंत स्वामी महाराज और PM मोदी ने किया था। वहीं करीब 5 वर्ष बाद 14 फरवरी 2024 को PM मोदी और महंत स्वामी महाराज ने इस मंदिर का उद्घाटन किया है।

United Arab Emirates, Abu Dhabi, UAE, BAPS, Narendra Modi

Image Source : TWITTER
अबु धाबी के हिंदू मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार,  अबु धाबी में हिंदू मंदिर का सपना साल 1997 में देखा गया था और इस सपने को मूर्त रूप देने की शुरुआत 2012 में हुई। 2012 में मंदिर निर्माण के लिए जमीन खोजना शुरू किया गया। इस दौरान मंदिर BAPS के अधिकारी UAE के राष्ट्रपति क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मिले और मंदिर निर्माण के लिए दो-तीन जमीन का प्रस्ताव उनके सामने रखे।

United Arab Emirates, Abu Dhabi, UAE, BAPS, Narendra Modi

Image Source : PTI
अबु धाबी का हिंदू मंदिर

मंदिर के लिए 27 एकड़ जमीन क्राउन प्रिंस ने दी

पप्रिंस के प्रशासन ने इस प्रस्ताव पर गौर करना शुरू कर दिया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साल 2015 में UAE के दौरे पर गए। इस दौरान ही क्राउन प्रिंस ने मंदिर बनाने की अनुमति पीएम मोदी के सामने ही दे दी और वचन दिया कि वे मंदिर के लिए जमीन भी देंगे। तीन साल बाद 2018 में आधिकारिक तौर पर BAPS को मंदिर के लिए जमीन आवंटित कर दी गई। शुरुआत में अबु धाबी में क्राउन प्रिंस ने 13.5 एकड़ जमीन दी थी। मंदिर निर्माण की अनुमति मिलने के बाद डिजाइन समेत सभी काम चलते रहे। वहीं जब BAPS फाइनल प्रस्ताव लेकर प्रिन के पास गया तो उन्होंने कहा कि आप 13.5 एकड़ में तो मंदिर ही बना रहे हैं। इस दौरान जब आप भारत से पत्थर लायेंगे। वह कहां रखेंगे और अन्य जो भी निर्माण सामग्री होगी, उसे कहां रखा जाएगा? इसी दौरान प्रिंस ने 13.5 एकड़ जमीन और दे दी। अब इसी 27 एकड़ जमीन पर मंदिर बना है।

United Arab Emirates, Abu Dhabi, UAE, BAPS, Narendra Modi

Image Source : PTI
अबु धाबी का हिंदू मंदिर

मंदिर निर्माण के लिए जमीन मिल चुकी थी लेकिन अभी सबसे मुश्किल काम बकाया था। यह मुश्किल काम था एक मुस्लिम देश में मंदिर बनाना, जोकि शरिया के कानूनों के हिसाब से चलता है। शरिया में मूर्ति पूजा नहीं होती है। BAPS इस बात को लेकर शंसय में था कि भारतीय परंपरा की तरह मंदिर बनाने दिया जाएगा या नहीं। यदि हम कलश के लिए अड़े तो हो सकता था कि मंदिर ही कैंसिल हो जाए। इसी वजह से मंदिर के दो तरह की डिजाइन बनाए गए एक में पारंपरिक शिखर था, दूसरे में नहीं। दूसरे मंदिर में प्रस्ताव था कि हम मूर्तियां रखेंगे और बाहर से सामान्य बिल्डिंग का आर्किटेक्चर रखेंगे। दोनों तरह के डिजाइनों को लेकर क्राउन प्रिंस से मिला गया। इसके बाद उन्होंने कहा कि मंदिर भारतीय शैली में ही बनना चाहिए। इस पर UAE और प्रिंस को कोई आपत्ति नहीं है और इस पर रोक नहीं लगाई जाएगी।

United Arab Emirates, Abu Dhabi, UAE, BAPS, Narendra Modi

Image Source : TWITTER
अबु धाबी का हिंदू मंदिर

मंदिर के पत्थर राजस्थान से लाए गए

प्रिंस की इस इजाजत के बाद मंदिर का निर्माण तेजी से शुरू कराया गया। राजस्थान में मंदिर के लिए पत्थर तराशे गए। देश के अलग-अलग हिस्सों में मूर्तियां बनीं। इन्हें गुजरात के कच्छ स्थित मुंद्रा पोर्ट से पानी के जहाज से अबु धाबी लाया गया। यहां भारत की शापूरजी पालोनजी कंपनी के साथ मिलकर BAPS ने मंदिर का निर्माण शुरू कराया और लगभग पांच साल में मंदिर बनकर तैयार हो गया। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें Explainers सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement