Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. Explainers
  3. Explainer: आखिर नए क्रेडिट कार्ड जारी करने से क्यों कतरा रहे हैं बैंक, नए कार्ड्स की संख्या में आई जबरदस्त गिरावट

Explainer: आखिर नए क्रेडिट कार्ड जारी करने से क्यों कतरा रहे हैं बैंक, नए कार्ड्स की संख्या में आई जबरदस्त गिरावट

आईसीआईसीआई बैंक ने पिछले अक्टूबर में 3.60 लाख नए क्रेडिट कार्ड जारी किए थे, लेकिन इस अक्टूबर में दिग्गज बैंक ने सिर्फ 1.40 नए कार्ड ही जारी किए। इसके अलावा, एचडीएफसी बैंक ने भी पिछले अक्टूबर में 3.6 लाख नए कार्ड जारी किए थे।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Nov 28, 2024 17:03 IST, Updated : Nov 28, 2024 17:03 IST
बैंकों ने पहले के मुकाबले सख्त की ऐप्लिकेशन की जांच
Image Source : FREEPIK बैंकों ने पहले के मुकाबले सख्त की ऐप्लिकेशन की जांच

Credit Card: देश के तमाम प्राइवेट बैंक अब नए क्रेडिट कार्ड जारी करने से कतरा रहे हैं। जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा है। ये हम नहीं बल्कि भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़े कह रहे हैं। पिछले साल की तुलना में इस साल जारी किए जाने वाले नए क्रेडिट कार्ड्स की संख्या में भारी गिरावट दर्ज की गई है। बैंकों ने इस साल अक्टूबर में करीब 7.90 लाख नए क्रेडिट कार्ड जारी किए हैं। जबकि पिछले साल अक्टूबर में बैंकों ने करीब 16.90 नए क्रेडिट कार्ड जारी किए थे। यानी पिछले साल अक्टूबर की तुलना में इस साल अक्टूबर में आधे से कम नए क्रेडिट कार्ड जारी किए गए हैं।

भारतीय स्टेट बैंक समेत इस सरकारी बैंक ने जारी किए ज्यादा कार्ड

आरबीआई के आंकड़ों के मुताबिक, इस दौरान भारतीय स्टेट बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा जैसे सरकारी बैंकों ने पिछले साल अक्टूबर के मुकाबले इस साल अक्टूबर में ज्यादा कार्ड जारी किए हैं। इनके अलावा, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और येस बैंक जैसे प्राइवेट बैंकों ने भी पिछले साल अक्टूबर के मुकाबले इस साल अक्टूबर में ज्यादा कार्ड जारी किए हैं।

कोटक महिंद्रा बैंक द्वारा जारी किए जाने वाले कार्ड्स की संख्या में बड़ी गिरावट

कोटक महिंद्रा बैंक ने पिछले अक्टूबर के मुकाबले इस अक्टूबर में 97,940 कम कार्ड जारी किए हैं, आरबीएल बैंक ने 43,675 कम कार्ड जारी किए हैं और एक्सिस बैंक ने 20,573 कम कार्ड जारी किए हैं। मिंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय रिजर्व बैंक ने कोटक महिंद्रा बैंक को क्रेडिट कार्ड जारी करने से रोक दिया है।

आईसीआईसीआई बैंक ने आधे से भी कम की नए कार्ड की संख्या

आईसीआईसीआई बैंक ने पिछले अक्टूबर में 3.60 लाख नए क्रेडिट कार्ड जारी किए थे, लेकिन इस अक्टूबर में दिग्गज बैंक ने सिर्फ 1.40 नए कार्ड ही जारी किए। इसके अलावा, एचडीएफसी बैंक ने भी पिछले अक्टूबर में 3.6 लाख नए कार्ड जारी किए थे और इस अक्टूबर में इसने सिर्फ 2.4 लाख कार्ड ही जारी किए।

बैंकों द्वारा जारी किए नए क्रेडिट कार्ड की संख्या

बैंक का नाम

अक्टूबर 2023

अक्टूबर 2024
ICICI Bank 3.6 लाख 1.4 लाख
HDFC Bank 3.6 लाख 2.4 लाख
State Bank of India 1.9 लाख 2.2 लाख
Axis Bank 1.5 लाख -20 हजार
Kotak Mahindra Bank 1.5 लाख -1 लाख
RBL Bank 70 हजार -40 हजार
Indusind Bank 70 हजार 30 हजार
IDFC First Bank 60 हजार 70 हजार
Bank of Baroda 40 हजार 70 हजार
Yes Bank 30 हजार 50 हजार

आखिर नए कार्ड जारी करने से क्यों कतरा रहे हैं बैंक

नए क्रेडिट कार्ड जारी करने की संख्या में आई इस बड़ी गिरावट का मुख्य कारण बैंकों द्वारा रिस्क का पुनः आकलन करना है। मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक एक बैंक के क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट के एक अधिकारी ने बताया कि क्रेडिट कार्ड जारी करने वाले प्रमुख बैंकों ने नए कार्ड जारी करने में धीमी गति से बढ़ने का फैसला किया है क्योंकि वे ग्राहकों के लिए एंट्री बैरियर्स को बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। 

बैंकों ने पहले के मुकाबले सख्त की ऐप्लिकेशन की जांच

यानी, अब पहले की तुलना में बैंक ग्राहकों के ऐप्लिकेशन की ज्यादा सावधानी से जांच करेंगे और उनके रीपेमेंट हिस्ट्री की सख्ती से जांच करेंगे। बैंक ऐसे ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड जारी नहीं करना चाहेगा, जिसकी रीमेंट हिस्ट्री अच्छी नहीं है। दरअसल, जिन ग्राहकों के पास ज्यादा क्रेडिट कार्ड हैं, वे बिल का भुगतान करने में देरी कर रहे हैं, जिससे बैंकों की बैलेंस शीट पर बुरा असर पर पड़ रहा है और बैंक ऐसी परिस्थितियों में पड़ना नहीं चाहते हैं।

क्रेडिट कार्ड का समझदारी से इस्तेमाल करना जरूरी

क्रेडिट कार्ड के अपने कई फायदे हैं। पैसा न होने की स्थिति में आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर तत्काल खरीदारी या पेमेंट कर सकते हैं। लेकिन क्रेडिट कार्ड का समझदारी से इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है। अगर आपके पास कई क्रेडिट कार्ड हैं तो आपको और भी ज्यादा समझदारी दिखाने की जरूरत पड़ती है। एक से ज्यादा कार्ड रखने वाले ग्राहकों को बैंक 'हाई रिस्क' कैटेगरी में रखते हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें Explainers सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement