Dhanteras: दुनियाभर में रहने वाले हिंदू धर्म के लोगों के लिए आज बेहद खास दिन है। जी हां, आज धनतेरस का त्योहार है। धनतेरस, दीपावली से दो दिन पहले मनाया जाता है। धनतेरस के दिन नई चीजें खरीदना काफी शुभ माना जाता है, खासकर सोना और चांदी। हालांकि, ज्यादातर लोग धनतेरस के दिन सोना खरीदना सबसे ज्यादा शुभ मानते हैं। मान्यताओं के अनुसार धनतेरस पर खरीदी जाने वाली चीजें अक्षय फल प्रदान करती हैं। लेकिन यहां हम जानेंगे कि डिजिटल गोल्ड खरीदना फायदेमंद है या नहीं।
आज के दिन देशभर के छोटे-बड़े ज्वैलर्स स्टोर पर ग्राहकों की भारी भीड़ होती है। किसी भी ज्वैलर्स के लिए आज का दिन सबसे अहम होता है क्योंकि आज ही के दिन सबसे ज्यादा सोना बिकता है। कई लोग आज के दिन सोने के सिक्के, बिस्किट, ब्रिक खरीदते हैं तो कई लोग आज के दिन सोने के गहने भी खरीदते हैं। लेकिन समय के साथ-साथ इसमें कई तरह के बदलाव भी आ रहे हैं। अब कई लोग धनतेरस के दिन डिजिटल गोल्ड भी खरीद रहे हैं। आज हम यहां डिजिटल गोल्ड के बारे में जानेंगे कि इसे खरीदना कितना फायदेमंद है और ये फिजिकल गोल्ड से कितना अलग है।
डिजिटल गोल्ड क्या है
डिजिटल गोल्ड को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से डिजिटली खरीदा जा सकता है। ये 24 कैरेट गोल्ड का एक इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म है, जो आपके डिजिटल गोल्ड वॉलेट में रहता है। आप इसे कभी भी और कहीं भी ऑनलाइन खरीद सकते हैं या बेच सकते हैं और मन करे तो सालों-साल होल्ड कर सकते हैं। डिजिटल गोल्ड का भाव 24 कैरेट गोल्ड के आसपास होता है लेकिन आप इसे कम से कम 1 रुपये में भी खरीद सकते हैं।
डिजिटल गोल्ड खरीदने और बेचने के भाव में अंतर
डिजिटल गोल्ड जबरदस्त लिक्विडिटी के साथ आता है, जिसे आप कभी भी बेचकर पैसा प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने डिजिटल गोल्ड के भाव और वैल्यू को लगातार ट्रैक करते रह सकते हैं। डिजिटल गोल्ड खरीदने के लिए आपको किसी भी तरह का मेकिंग चार्ज नहीं देना होता है। हालांकि, इस बात का ध्यान रखें कि डिजिटल गोल्ड खरीदने और बेचने के भाव में 8 से 10 प्रतिशत तक का अंतर होता है। किसी एक दिन खरीदने का भाव ज्यादा होता है और उसके मुकाबले बेचने का भाव कम होता है। उदाहरण के लिए 29 अक्टूबर, 2024 को MMTC-PAMP पर डिजिटल गोल्ड खरीदने का भाव 8333.70 रुपये प्रति 1 ग्राम है जबकि बेचने का भाव 7851.97 रुपये प्रति 1 ग्राम है।
खरीदने और बेचने के भाव में अंतर क्यों
डिजिटल गोल्ड खरीदने और बेचने के भाव में अंतर की कई प्रमुख वजह हैं। दरअसल, डिजिटल गोल्ड के लिए ब्रोकर या बिचौलियों को स्प्रेड नाम से कमीशन दिया जाता है, जिनके जरिए आसानी से डिजिटल गोल्ड की खरीद और बिक्री होती है। इसके अलावा, डिजिटल गोल्ड खरीदने पर आपको 3 प्रतिशत का जीएसटी देना होता है, जो बेचते समय वापस नहीं होता है। इसके अलावा, डिजिटल गोल्ड खरीदते समय बैंक चार्ज, पेमेंट कॉस्ट जैसे कई तरह की फीस भी शामिल होती है, जो बेचते समय वापस नहीं होती है।
डिजिटल गोल्ड खरीदने के फायदे
डिजिटल गोल्ड खरीदने के एक-दो नहीं बल्कि कई फायदे हैं। सबसे बड़ा फायदा तो ये है कि डिजिटल गोल्ड के गुम होने, चोरी होने का कोई डर नहीं होता। इसके साथ ही इसके स्टोरेज का भी सिरदर्द नहीं रहता है। आप इसे कहीं भी और कभी भी खरीद या बेच सकते हैं। डिजिटल गोल्ड खरीदने के लिए आपके पास 10,000 रुपये या 1,00,000 रुपये होने की जरूरत नहीं है, इसे सिर्फ 1 रुपये से भी खरीदा जा सकता है।
कहां से खरीद सकते हैं डिजिटल गोल्ड
डिजिटल गोल्ड को ऑनलाइन खरीदा जा सकता है। देश में ऐसी कई कंपनियां हैं जो डिजिटल गोल्ड में डील करती हैं। टाटा ग्रुप का ज्वैलरी ब्रांड तनिष्क, MMTC-PAMP, डिजी गोल्ड, एयरटेल पेमेंट्स बैंक, ग्रो ऐप आदि अपने प्लेटफॉर्म पर डिजिटल गोल्ड में डील करते हैं। इसके अलावा आप ऑनलाइन पेमेंट ऐप पेटीएम, गूगल पे जैसे प्लेटफॉर्म से भी डिजिटल गोल्ड खरीद सकते हैं। कुल मिला-जुलाकर डिजिटल गोल्ड के अपने फायदे और नुकसान हैं। सिक्यॉरिटी के उद्देश्य से काफी फायदेमंद है लेकिन रिटर्न के मामले में ये आपको नुकसान भी करा सकता है।