Explainer: कुछ देश अमीर तो कुछ गरीब क्यों होते हैं? नोबेल पुरस्कार विजेताओं ने खोला राज
16 Oct 2024, 2:02 PMडेरन एसमोग्लू, साइमन जॉनसन और जेम्स रॉबिनसन ने स्टडी के बाद कहा कि जब यूरोपीय लोगों ने दुनिया के एक बड़े हिस्से पर उपनिवेश स्थापित किया, तो उन समाज में संस्थाएं बदल गईं। ये कहीं-कहीं बहुत बड़ा बदलाव था, लेकिन ऐसा हर जगह नहीं हुआ।