Explainer: दुनिया के लिए नई मुसीबत है साइबर किडनैपिंग, शिकार बन रहे बच्चे, पैरेंटस की खाली हो रही जेब
07 Jan 2024, 10:27 AMदुनियाभर में साइबर किडनैपिंग के मामले बढ़ रहे हैं। इसका शिकार बच्चों को बनाया जा रहा है क्योंकि उन्हें मैनीपुलेट करना आसान होता है। बच्चों को बरगलाकर साइबर क्रिमिनल उनके मां-बाप से लाखों रुपए की फिरौती वसूल कर रहे हैं।