दांव या मजबूरी, ममता बनर्जी के I.N.D.I.A अलायंस से किनारा करने की क्या हैं वजहें? जानिए
25 Jan 2024, 5:50 PMलोकसभा चुनाव से चंद माह पहले ही विपक्षी एकजुटता में दरार आ गई है। I.N.D.I.A अलायंस से अलग ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। तो आईए यहां जानते हैं कि आखिर ममता ने किन-किन कारणों से अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया?