Explainer:मोदी-पुतिन वार्ता पर क्यों है अमेरिका समेत पश्चिमी देशों की नजर, जानें भारत-रूस की अटूट दोस्ती की दास्तां
07 Jul 2024, 6:22 PMभारत और रूस की दोस्ती की गहराई का अंदाजा लगा पाना आसान नहीं है। दोनों देश जमीन से आसमान तक और समुद्र से पाताल तक एक दूसरे के घनिष्ठ मित्र हैं। विभिन्न वैश्निक परिस्थियों में भारत और रूस के बीच अटूट दोस्ती की धार कभी कम नहीं होने पाई। अब पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन लगातार तीसरी जीत दर्ज कर इतिहास रच चुके हैं।