Explainer: गलत हाथों में चला गया एडवांस AI तो होगी भारी 'तबाही', जानें रिसर्चर्स की क्यों बढ़ी टेंशन?
10 May 2024, 10:34 AMAdvanced AI इस समय दुनियाभर के वैज्ञानिकों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। रिसर्चर्स का मानना है कि अगर यह गलत हाथों में चला गया तो भारी तबाही ला सकता है। ChatGPT जैसे जेनरेटिव AI टूल की मदद से अफवाह फैलाने से लेकर जैविक हमले तक किए जा सकते हैं।