Explainer: एम्स को दान किए गए सीताराम येचुरी के शव के साथ क्या किया जाएगा? जानें पूरी प्रक्रिया
14 Sep 2024, 12:11 PMसीताराम येचुरी के शव को उनकी इच्छा के मुताबिक, एम्स को दान किया जाने वाला है। इस दौरान उनके शव का हॉस्पिटल में क्या होगा, इस एक्सप्लेनर में हम यही बता रहे हैं।