क्या है NEET UG और PG परीक्षा, किन कोर्सेज में मिलता है दाखिला; क्यों हुआ नीट पीजी एग्जाम स्थगित? जानें पूरा मामला
23 Jun 2024, 12:24 PMभारत में मेडिकल कोर्स में प्रवेश लेने के लिए नीट सबसे बड़ी परीक्षा है। नीट यूजी और पीजी परीक्षा क्या होती है, इनके जरिए किन कोर्सेज में एडमिशन मिलता है और NEET PG एग्जाम क्यों स्थगित हुआ? इन सभी प्रश्नों के जवाब आप नीचे खबर में डिटेल्ड में पढ़ सकते हैं।